India vs Australia 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे आज एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया है।
India vs Australia 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे आज 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया है। टॉस जीतकर मिचेल मार्श ने कहा कि उन्होंने टीम में तीन बदलाव किए हैं। कैरी, फिलिप की जगह खेलेंगे और ज़ेवियर बार्टलेट, एलिस की जगह खेलेंगे, वहीं जैम्पा कुहनेमन की जगह खेलेंगे । वहीं शुभमन गिल ने कहा कि हम भी पहले गेंदबाज़ी करते। पहले बल्लेबाज़ी करके खुशी हुई। बारिश में कभी भी आसानी नहीं होती। उम्मीद है आज कोई रुकावट नहीं आएगी। हम उसी टीम के साथ उतरेंगे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के वनडे क्रिकेट में हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच अब तक कुल 152 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें से भारत ने 58 मैच अपने नाम किए हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 84 मैचों में जीत दर्ज की है। जबकि 10 मैचों में कोई नतीजा नहीं निकल सका है। इस तरह अभी तक ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा ज्यादा भारी नजर आ रहा है।
रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।
मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), कूपर कोनोली, मिचेल ओवेन, जेवियर बार्टलेट, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड।