IND vs AUS 2nd Test Pitch Report: भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट खेलने के लिए कैनबरा से एडिलेड रवाना हो चुकी है। टीम इंडिया के सामने अब पिंक बॉल से दूधिया रोशनी में कंगारुओं से पार पाना बड़ी चुनौती होगा। इसी बीच एडिलेड की पिच की एक तस्वीर सामने आई है, जो बेहद डराने वाली है।
IND vs AUS 2nd Test Pitch Report: भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट खेलने के लिए कैनबरा से एडिलेड रवाना हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट 295 रनों से हराने और प्राइम मिनिस्टर XI को 6 विकेट से रौंदने वाली टीम इंडिया के सामने पिंक बॉल से दूधिया रोशनी में कंगारुओं से पार पाना बड़ी चुनौती होगा, क्योंकि भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी तक एक पिंक बॉल टेस्ट खेला है और एडिलेड में ही खेले गए उस डे/नाइट टेस्ट में भारत को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इसी बीच एडिलेड की पिच की तस्वीर सामने आई है, जो बेहद डराने वाली है।
बता दें कि भारत ने अब तक सिर्फ चार पिंक बॉल डे/नाइट टेस्ट खेले है, जिनमें से तीन में जीत दर्ज की है। भारत ने ये सभी पिंक टेस्ट अपनी सरजमीं पर जीते हैं। वहीं, एकमात्र टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी सरजमीं पर खेली और हार का सामना करना पड़ा। वहीं, पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के आंकड़े डराने वाले हैं, ऑस्ट्रेलिया कभी भी पिंक बॉल टेस्ट नहीं हारा है।
एडिलेड की पिच एक बार फिर बल्लेबाजों की कब्रगाह साबित हो सकती है। एडिलेड से पिच की कुछ तस्वीरें सामने आ रही हैं। पिच पर काफी घास दिख रही है, जो पिंक बॉल से गेंदबाजों काफी मदद करेगी। पेसर्स जबरदस्त स्विंग के साथ बाउंस मिलेगा। सोशल मीडिया पर एडिलेड के विकेट की कई फोटो वायरल हो रही हैं। ऑस्ट्रेलिया अगर भारत को इसी घास वाली पिच देगा तो उसके लिए भी मुश्किलें होंगी, क्योंकि वह पर्थ टेस्ट को शायद नहीं भूला होगा।