India vs Australia Pink Ball Test: एडिलेड ओवल में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का शानदार रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने यहां क्रिकेट के सभी प्रारूपों में 15 पारियों में 5 शतक और 4 अर्द्धशतक लगाए हैं।
India vs Australia Pink Ball Test: दिग्गज क्रिकेट विराट कोहली के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा हमेशा से पंसदीदा रहा है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पर्थ में खेले गए पहले मुकाबले में शतक जड़कर उन्होंने साबित भी किया है। इसके साथ ही उन्होंने एक साल से अधिक समय से चले आ रहे शतकीय सूखे को भी समाप्त किया है।
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को अब एडिलेड ओवल में खेले जाने वाले पिंक बॉल टेस्ट मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जोकि 6 दिसंबर दिन शुक्रवार से शुरू होगा। किसी अन्य इंटरनेशनल वेन्यू की अपेक्षा एडिलेड ओवल विराट कोहली के लिए बेहद पसंदीदा मैदान रहा है। यहा उनका क्रिकेट के सभी प्रारूपों में शानदार रिकॉर्ड रहा है।
विराट कोहली ने एडिलेड ओवल में क्रिकेट के सभी प्रारूपों को मिलाकर 11 मैच की 15 पारियों में 73.61 की औसत से 957 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 4 अर्द्धशतक शामिल हैं। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को छोड़ दिए जाए तो एडिलेड ओवल में विदेशी खिलाड़ियों में विराट कोहली के सबसे अधिक शतक हैं।
एडिलेड ओवल में टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली ने 4 मैच की 8 पारियों में 63.62 की औसत से 509 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और एक अर्द्धशतक शामिल हैं। इसी मैदान पर उन्होंने 4 वनडे मैच में 61 की औसत से कुल 244 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक शामिल हैं। एडिलेड ओवल में टी-20 क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 3 मैच में 204 की औसत से 204 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्द्धशतक शामिल हैं। इस मैदान पर टी-20 में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 90 रन है।
विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक भी एडिलेड में जनवरी 2012 में लगाया था। वहीं, महेंद्र सिंह धोनी के क्रिकेट के लंबे प्रारूप से संन्यास के बाद विराट कोहली ने टीम की बागडोर संभाली थी और बतौर कप्तान दिसंबर 2014 में एडिलेड में पहला टेस्ट खेला था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैदान पर दोनों पारियों में उन्होंने शतक ( 115 रन और 141 रन) लगाया था। हालाकि भारतीय टीम को इस मुकाबले में 48 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा था।