9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs AUS: एडिलेड ओवल में भारतीय खिलाड़ियों से ‘दुर्व्यवहार’, BCCI ने अब लिया यह बड़ा फैसला

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अब ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेट टीम के अभ्यास सत्र में प्रशंसकों की मौजूदगी नहीं रहेगी। प्रशंसकों के गतिविधियों की वजह से खिलाड़ियों की परेशानी को देखते हुए BCCI की ओर से इस बाबत निर्णय लिया गया है।

2 min read
Google source verification

शुभमन गिल और विराट कोहली

India vs Australia: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के दौरान अब भारतीय टीम के अभ्यास सत्र में क्रिकेट प्रशसंकों की उपस्थिति नहीं रहेगी। इसकी वजह अभ्यास सत्र के दौरान प्रशंसकों की ओर से लगातार टिप्पणियां और उनकी गतिविधियों की वजह से भारतीय खिलाड़ियों का असहज होना है।

रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के अभ्यास सत्र को देखने के लिए 5000 हजार से अधिक प्रशंसक एडिलेड ओवल में उमड़ पड़े थे। ये प्रशंसक भारतीय खिलाड़ियों की गतिविधियों पर लगातार टिप्पणियां कर रहे थे और उनसे लगातार सेल्फी लेने का अनुरोध कर रहे थे। कुछ प्रशंसक तो अभ्यास के दौरान गेंद छूट जाने या आउट होने पर खिलाड़ियों का मजाक उड़ाते थे या उन पर हंसते थे। इसके अलावा वे हर समय बाउंड्री लगाने का अनुरोध भी करते थे। प्रशंसकों की वजह से भारतीय खिलाड़ियों को अभ्यास सत्र में बाधा उत्पन्न हो रही थी।

इस संबंध में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता की ओर से बयान भी आया है। इस बयान में कहा गया है कि भारत ने अपने शेष अभ्यास सत्रों को प्रशंसकों के लिए नहीं खोलने को प्राथमिकता दी है, ताकि संभावित शोर या भटकाव की स्थिति को कम किया जा सके। हालाकि ऑस्ट्रेलिया अपने अभ्यास सत्र प्रशंसकों की मौजूदगी में आयोजित करना जारी रखेगा।

पढ़ें: IND vs AUS: पिंक बॉल टेस्ट मैच में ओपनिंग पर टीम इंडिया ने ले लिया निर्णय, केएल राहुल का खुलासा

वहीं, इस संबध में नाम नहीं बताने की शर्त पर बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि भारतीय टीम के अभ्यास सत्र के दौरान पूरी तरह अराजकता थी। ऑस्ट्रेलिया के ट्रेनिंग सेशन के दौरान 70 से अधिक लोग नहीं पहुंचे थे। भारत के अभ्यास सत्र के दौरान प्रशंसको का हुजूम उमड़ पड़ा था। किसी को भी इतने प्रशंसको की उम्मीद नहीं थी।

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने इसको लेकर कहा कि कल एडिलेड में भारत के अभ्यास सत्र की शुरुआत करना टीम के लिए एक बहुत ही अलग अनुभव था। बहुत अलग। इसकी आदत नहीं है। हम प्रशंसको की मौजूदगी में अभ्यास करते हैं, लेकिन घर पर यह ज्यादातर T20 और वनडे मैच होते हैं। गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर दिन शुक्रवार से शुरू हो रहा है, जिसमें मेहमान टीम पांच मैचों की सीरीज़ में 1-0 से आगे चल रही है।

#BGT2025में अब तक