10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs AUS: पिंक बॉल टेस्ट मैच में ओपनिंग पर टीम इंडिया ने ले लिया निर्णय, केएल राहुल का खुलासा

India vs Australia 2nd Test: भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने खुलासा किया है कि उन्हें उनकी बल्लेबाजी क्रम को लेकर बता दिया गया है, हालाकि उन्होंने इसको लेकर कुछ भी बताने से साफ इनकार कर दिया है।

2 min read
Google source verification

India vs Australia Pink Ball Test: एडिलेड ओवल में खेले जाने वाले पहले पिंक बॉल टेस्ट मैच के लिए ओपनिंग को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से निर्णय ले लिया गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच में ओपनर रहे केएल राहुल ने इसको लेकर खुलासा किया है। हालाकि उन्होंने इसको लेकर कुछ भी बताने से साफ इनकार कर दिया है।

उन्होंने कहा, मुझे बल्लेबाजी क्रम बता दिया गया है। इसके साथ ही मुझे इसे आप लोगों से साझा नहीं करने को कहा गया है। इसके लिए टेस्ट मैच से पहले दिन का इंतजार करना होगा या जब कल भारतीय कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे तब इसके बारे में वह बताएंगे।

यह भी पढ़ें: ICC Test Ranking: टेम्बा बावुमा ने लगाई लंबी छलांग, विराट कोहली को उठाना पड़ा नुकसान

कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ वर्षा प्रभावित दो दिनी पिंक बॉल वार्म अप मैच में रोहित शर्मा ने ओपनिंग नहीं की थी। वह चार नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे, जबकि केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने ओपनिंग की थी। ऐसे में एडिलेड ओवल में खेले जाने वाले पिंक बॉल टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के ओपनिंग को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं। दो दिनी पिंक बॉल वार्म अप मैच में विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह का नहीं खेलने का फैसला भी प्रशंसकों के लिए हैरान करने वाला था।

पिंक बॉल अधिक चुनौतीपूर्ण

केएल राहुल ने कहा कि हमने पिछले कुछ दिनों में देखा कि पिंक बॉल कैसे रिएक्ट कर रही है। इसके खिलाफ खेलना कितना कठिन और आसान है। यह लाल गेंद से अधिक हार्ड है। यह बल्लेबाज की ओर से अधिक तेजी से आता है और लाल गेंद से अधिक सीम भी करता है, जोकि चुनौतीपूर्ण है। मैं इसका सामना करने के लिए उत्सुक हूं, क्योंकि यह मेरा पहला पिंक बॉल टेस्ट है।

यह भी पढ़ें:INDW vs AUSW 1st ODI Live Streaming: भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया को हराने की कड़ी चुनौती, जानें कब और कहां खेला जाएगा पहला वनडे

एडिलेड ओवल की पिच पर घास

एडिलेड ओवल की पिच पर छह मिमी घास है। यहां तेज गेंदबाजों को तेजी और स्पिनर्स को उछाल मिलेगा। इस पिच पर कुछ अच्छी साझेदारियां देखने को मिलेंगी। गेंद बल्ले पर आएगी और शॉट लगाना आसान होगा। फ्लड लाइट में नए बल्लेबाजों के लिए खेलना अधिक चुनौतीपूर्ण होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के शुरुआती दिन बारिश हो सकती है, जबकि शेष दिन मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।

#BGT2025में अब तक