क्रिकेट

IND vs AUS 4th Test Highlights: बॉक्सिंग डे टेस्ट के बीच ऑस्‍ट्रेलिया को बड़ा झटका, चोट के चलते सीरीज से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

IND vs AUS 4th Test Highlights: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत से पहले ही कैमरून ग्रीन और उसके बाद स्‍टार तेज गेंदबाज जोश हेज़लवुड के चोटिल होने के बाद अब चोट के चलते बैक अप विकेटकीपर बल्‍लेबाज जोश इंग्लिस शेष सीरीज से बाहर हो गए हैं।

2 min read

IND vs AUS 4th Test Highlights: ऑस्‍ट्रेलिया और भारत के बीच खेली जा रही पांच टेस्‍ट मैचों की बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी तीन मुकाबलों के बाद 1-1 की बराबरी पर चल रही है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉक्सिंग डे टेस्‍ट जारी है। इसी बीच मेजबान आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को एक और झटका लगा है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत से पहले ही कैमरून ग्रीन और उसके बाद स्‍टार तेज गेंदबाज जोश हेज़लवुड के चोटिल होने के बाद अब चोट के चलते बैक अप विकेटकीपर बल्‍लेबाज जोश इंग्लिस शेष सीरीज से बाहर हो गए हैं। इसका मतलब है कि अब ऑस्‍ट्रेलिया की टीम आखिरी मैच में अपने बैक-अप विकेटकीपर जोश इंग्लिस के बगैर ही खेलने उतरेगा। इसके साथ ही शनिवार परेशानी में नजर आए मिचेल स्‍टार्क की चोट पर भी अपडेट आया है। बताया जा रहा है कि वह मौजूदा टेस्‍ट के लिए पूरी तरह फिट हैं।

जोश इंग्लिस सीरीज से बाहर

दरअसल, बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन स्थानापन्न क्षेत्ररक्षक के रूप में आए जोश इंग्लिस को पिंडली में खिंचाव का सामना करना पड़ा। अब सिडनी में होने वाले पांचवें टेस्ट मैच से पहले उनके रिप्‍लेसमेंट की घोषणा की जाएगी। हालांकि इंग्लिस के ऑस्ट्रेलिया के श्रीलंका दौरे के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है, जो इस घरेलू टेस्ट सीरीज़ के बाद होगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रवक्ता ने कहा कि बिग बैश लीग के लिए उनकी उपलब्धता उनके खेलने की प्रबंधन योजना से तय होगी।

बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन दर्द में देखे गए थे स्टार्क

बता दें कि कल (28 दिसंबर) को मिचेल स्टार्क को भी दिन के अंत में गेंदबाजी करते समय दर्द महसूस करते हुए अपनी पीठ छूते हुए देखा गया था। ऐसा माना जा रहा था कि उनके भी हेज़लवुड की तरह सिडनी टेस्ट के लिए उपलब्‍ध होने पर प्रश्‍नचिन्‍ह लग सकता है। बाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज पहले ही 115 से ज्‍यादा ओवर फेंक चुका है, जो पैट कमिंस और जसप्रीत बुमराह के बाद तीसरे नंबर पर है।

मिचेल स्‍टार्क ने खुद दिया चोट पर अपडेट

हालांकि, मिचेल स्‍टार्क ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन सभी को आश्वस्त किया कि वह फिट हैं। स्टार्क ने SEN क्रिकेट से कहा कि चिंता की कोई बात नहीं, सब ठीक है। गति में कोई कमी नहीं आई है, इसलिए मैं पूरी तरह से ठीक हूं। मैं आज खेल रहा हूं। हालांकि इसका मतलब यह नहीं है कि वह सिडनी टेस्ट के लिए भी फिट हो जाएंगे।

ऑस्‍ट्रेलिया के पास ये हैं विकल्‍प

यदि मिचेल स्टार्क सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच में चोटिल होकर अनुपलब्‍ध रहते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के पास ब्यू वेबस्टर, सीन एबॉट और जे रिचर्डसन के रूप में उनकी जगह लेने के लिए विकल्प मौजूद हैं, लेकिन यदि हेजलवुड फिट होते हैं तो उन्हें भी उनकी जगह शामिल किया जा सकता है। अब देखने वाली बात ये होगी कि मिचेल स्‍टार्क भारत की दूसरी पारी के दौरान कैसे नजर आते हैं?

बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के लिए ऑस्‍ट्रेलिया स्‍क्‍वॉड

उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड, ब्यू वेबस्टर, सीन एबॉट, झाई रिचर्डसन।

Also Read
View All
IND vs SA: भारतीय और अफ्रीकी खिलाड़ियों के साथ कटक में हुआ था बड़ा हादसा, बैन होने वाला था स्टेडियम, पूरी दुनिया में शर्मसार हुआ था भारत

एक विकेट और… जसप्रीत बुमराह बना देंगे बड़ा रिकॉर्ड, क्रिकेट के इतिहास में कोई भारतीय नहीं कर पाया ये कारनामा

स्मृति और पलाश की शादी टूटने के बाद, जेमिमा रोड्रिग्स के पोस्ट ने मचाया बवाल, पलाश को किया टारगेट

IPL 2026 Auction: 1005 खिलाड़ियों का ऑक्शन से कटा पत्ता, केवल 350 क्रिकेटर्स पर लगेगी बोली, 240 भारतीय और 110 विदेशी शामिल, देखें पूरी लिस्ट

पलाश मुच्छल से शादी कैंसिल होने के बाद स्मृति मंधाना ने शेयर किया वीडियो, कही यह बात…

अगली खबर