क्रिकेट

INDW vs AUSW Live Streaming: भारत सेमीफाइनल से बस एक जीत दूर, ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला, यहां देखें फ्री में मैच

एलिसा हिली के नेतृत्व में खेल ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टूर्नामेंट के ग्रुप-ए मैच में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। उसने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं और सभी में जीत हासिल कर ग्रुप-ए में शीर्ष पर है।

2 min read

Ind vs Aus, ICC Women T20 World Cup: भारतीय टीम 13 अक्टूबर यानि रविवार को अपने आखिरी ग्रुप-ए मैच में छह बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। शुरुआती मुकाबले में न्यूजीलैंड से हारने के बाद भारत ने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने दोनों मुकाबलों में जीतकर शानदार वापसी की है।

ऐसे में जीत की लय को बरकरार रखते हुए भारत के पास ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने का सुनहरा मौका है। भारत को ना केवल जीत दर्ज करनी होगी, बल्कि अपने नेट रन रेट पर भी नियंत्रण रखना होगा। क्योंकि न्यूजीलैंड तीसरी टीम है जो सेमीफाइनल में जगह बनाने की कोशिश में जुट हुई है, साथ ही अभी उसे दो और मैच खेलने हैं।

वहीं, एलिसा हिली के नेतृत्व में खेल ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टूर्नामेंट के ग्रुप-ए मैच में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। उसने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं और सभी में जीत हासिल कर ग्रुप-ए में शीर्ष पर है। ऐसी स्थिति में भारत के खिलाफ आगामी मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम में बदलाव की संभावना बेहद कम है।

टी-20 में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी

भारत के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है। ऑस्ट्रेलिया से भारत ने कुल 34 मैच खेले हैं। इनमें भारत को 8 मैच में जीत नसीब हुई है और 25 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा, जबकि एक मैच अनिर्णित रहा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच कहां खेला जाएगा?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला यूएई के शाहजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच का प्रसारण कितने बजे किया जाएगा?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 13 अक्टूबर 2024 को भारतीय समयानुसार शाम 7ः30 बजे किया जाएगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच किस चैनल पर देख सकते हैं?

दोनों टीमों के बीच मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल के अलावा डिज्नी हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर किया जाएगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच फ्री में कहां देख सकते हैं ?

दोनों टीमों के बीच होने वाले मैच को मोबाइल पर डिज्नी हॉटस्टार ऐप के जरिए फ्री में देख सकते हैं।

Updated on:
12 Oct 2024 06:00 pm
Published on:
12 Oct 2024 05:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर