Nitish Reddy and Arshdeep Singh Ruled Out: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले भारतीय टीम को तिहरा झटका लगा है। अर्शदीप सिंह के साथ नीतीश रेड्डी चोट के चलते बाहर हो गए हैं। वहीं, इंजर्ड आकाश दीप को भी चौथा टेस्ट खेलना मुश्किल है।
Nitish Reddy and Arshdeep Singh Ruled Out of 4th Test: इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। इस सीरीज के तीन टेस्ट के बाद में भारत पहले ही 1-2 से पिछड़ा हुआ है। वहीं, अब झटके पर झटके लग रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और पेस ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी चोट के कारण मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर हो गए हैं। जबकि तेज गेंदबाज आकाश दीप का खेलना भी मुश्किल नजर आ रहा है। उन्हें भी इंजर्ड बताया जा रहा है। ऐसे में बुधवार 23 जुलाई से खेले जाने वाले चौथे टेस्ट से पहले हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल के सामने प्लेइंग 11 को लेकर बड़े सवाल खड़े होते नजर आ रहे हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो जिम करते समय नीतीश कुमार रेड्डी का घुटना चोटिल हो गया है। स्कैन के बाद उनके लिगामेंट डैमेज की पुष्टि हो गई है। ये चोट उन्हें रविवार को जिम में ट्रेनिंग के दौरान लगी है। पहले से तेज गेंदबाजों की चोट से जूझ रही भारतीय टीम को चौथे टेस्ट से पहले यह किसी बड़े झटके से कम नहीं है।
वहीं, तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के हाथ में नेट प्रेक्टिस के दौरान गेंद पकड़ते समय चोट लग गई थी। उनके हाथ में टांके लगे हैं। जबकि आकाश दीप भी पीठ दर्द से जूझ रहे हैं तीसरे टेस्ट के चौथे दिन उन्होंने पीठ दर्द की शिकायत की थी। उनका खेलना भी मुश्किल नजर आ रहा है। एक साथ तीन तेज गेंदबाजों का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए बड़ी परेशानी का सबब बन सकता है।
बता दें कि अर्शदीप सिंह और आकाश दीप के चोटिल होने के चलते हरियाणा के करनाल के रहने वाले तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। वहीं, अगर नीतीश रेड्डी चोट के चलते अनुपलब्ध रहते हैं तो उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को मौका मिल सकता है, जिन्हें लीड्स टेस्ट में खिलाया गया था और उसके बाद अगले दो मैचों में उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया था।