क्रिकेट

IND vs ENG 5th T20 Live Streaming: जीत के साथ सीरीज का अंत करना चाहेगा इंग्लैंड, जानें कब, कहां और कैसे देख सकते हैं 5वां टी20 मुक़ाबला

IND vs ENG, When and Where to watch: भारत और इंग्लैंड की टी20 सीरीज के के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। आप स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर हिंदी और इंग्लिश के अलावा देश की अन्य भाषाओं में कमेंट्री के साथ यह सीरीज देख सकते हैं।

2 min read
Feb 01, 2025
India Vs England 5th T20 Live streaming

India vs England, 5th T20 Live Streaming: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुक़ाबला कल यानि 2 फरवरी को खेला जाएगा। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाने वाला यह मैच महज़ एक औपचारिकता है। क्योंकि पहले चार मैचों में भारत ने तीन मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। इंग्लैंड इस मैच को जीतकर सीरीज का अंत जीत के साथ करना चाहेगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि आप कब, कहां और कैसे इस सीरीज को फ्री में देख सकते हैं।

IND vs ENG: कब खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टी20 मैच?
भारत और इंग्लैंड का पांचवां टी20 मुक़ाबला रविवार यानि 2 फरवरी को खेला जाएगा।

IND vs ENG: कहां खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टी20 मैच?
भारत और इंग्लैंड का पांचवां टी20 मुक़ाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

IND vs ENG: कब शुरू होगा भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टी20 मैच?
भारत और इंग्लैंड का पांचवां टी20 मुक़ाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा। इस मैच का टॉस 7.30 पर होगा।

IND vs ENG: कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होंगे भारत vs इंग्लैंड टी20 सीरीज के मुक़ाबले?
भारत और इंग्लैंड की टी20 सीरीज के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। आप स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर हिंदी और इंग्लिश के अलावा देश की अन्य भाषाओं में कमेंट्री के साथ यह मुक़ाबले देख सकते हैं।

IND vs ENG: फोन या लैपटॉप पर कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?
इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में डिज्नी + हॉट स्टार ऐप पर देखी जा सकती है। इसके अलावा आप मैच से जुड़ी खबरें, लाइव अपडेट्स और रिकॉर्ड्स www.patrika.com पर भी पढ़ सकते हैं।

IND vs ENG: फ्री में कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?
भारत और इंग्लैंड का पांचवां टी20 मुक़ाबला डीडी चैनल पर फ्री में देखा जा सकता है।

दोनों टीमों का स्क्वाड –
भारत:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल (उप कप्तान), मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), फिल साल्ट, बेन डकेट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड।

Updated on:
01 Feb 2025 03:21 pm
Published on:
01 Feb 2025 03:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर