क्रिकेट

ओवल टेस्ट में भारत की जीत तय! क्रिकेट के इतिहास में अब तक कोई टीम नहीं कर पाई इतना बड़ा रन चेज

Highest run chases at Oval: ओवल में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक कोई भी टीम 300 या उससे अधिक रन के टारगेट चेज नहीं कर सकी है। हालांकि इस मैदान पर सबसे बड़ा रन चेज का रिकॉर्ड मेजबान इंग्‍लैंड के नाम ही दर्ज है। जब 1902 में उसने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 263 रनों के लक्ष्‍य को हासिल किया था।

2 min read
Aug 03, 2025
टीम के साथ रणनीति बनाते कप्‍तान शुभमन गिल। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/BCCI)

Highest run chases at Oval: शुभमन गिल के नेतृत्‍व में भारतीय टीम इंग्‍लैंड में शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम इंडिया ने ओवल में खेली जा रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के आखिरी और पांचवें मुकाबले में इंग्‍लैंड के सामने 374 रनों का विशाल लक्ष्‍य रखा है। इस टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने तीसरे दिन स्‍टंप तक 1 विकेट खोकर 50 रन स्‍कोर बोर्ड पर लगा दिए। चौथे दिन इस मैच के खत्‍म होने की पूरी-पूरी संभावना है, क्‍योंकि भारत को जीतने के लिए 8 विकेट चाहिए तो इंग्‍लैंड को 324 रन बनाने होंगे। लेकिन, क्रिकेट का इतिहास देखें तो अब तक द ओवल में भी 300 या उससे अधिक का रन चेज नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें

Ind vs Eng 5th Test: यशस्वी-सुंदर ने काटा गदर तो आखिरी गेंद पर सिराज ने दिया अंग्रेजों को झटका, भारत जीत से सिर्फ 8 विकेट दूर

इंग्‍लैंड ने 123 साल पहले हासिल किया था 263 रनों का लक्ष्‍य 

लंदन के केनिंग्टन ओवल में दुनिया की कोई भी टीम 300 या उससे अधिक रन चेज नहीं कर सकी है। इस मैदान पर सबसे सबसे सफल रनचेज का रिकॉर्ड मेजबान इंग्लैंड के ही दर्ज नाम है। इंग्‍लैंड ने 1902 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 263 रनों के लक्ष्‍य को 9 विकेट खोकर हासिल किया था और मैच में एक विकेट से बेहद रोमांचक जीत दर्ज की थी।

केनिंग्टन ओवल में चेज हुए अब तक के सबसे बड़े टारगेट

263 - इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (1902)

252 - वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड (1963)

242 - ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड (1972)

225 - वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड (1988)

219 - श्रीलंका बनाम इंग्लैंड (2024)

एक नजर मैच पर

ओवल टेस्‍ट की बात करें तो तीसरे दिन टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी दूसरी पारी में 396 रन बनाए। भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक जड़ा तो बतौर नाइट वॉचमैन उतरे आकाश दीप ने आकर्षक अर्धशतक जड़ा। इसके बाद जडेजा और सुंदर ने भी अर्धशतक जड़ते हुए भारत को बड़े स्‍कोर तक पहुंचाया। भारत ने पहली पारी में 224 रन तो इंग्लैंड ने 247 रन बनाकर 23 रनों की लीड हासिल थी।

Also Read
View All

अगली खबर