क्रिकेट

IND vs ENG 5th Test Pitch Report: हरी घास पर लगेगा रनों का अंबार या धड़ाधड़ गिरेंगे विकेट, जानें ओवल की रहस्यमयी पिच का हाल

IND vs ENG 5th Test Pitch Report: भारत और इंग्‍लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का निर्णायक मुकाबला आज 31 जुलाई से ओवल में खेला जाएगा। इस मैच से पहले आपको बताते हैं ओवल की पिच रिपोर्ट-

2 min read
Jul 31, 2025
IND vs ENG 5th Test Pitch Report: ओवल के मैदान पर प्रैक्टिस करती भारतीय टीम। (फोटो सोर्स: स्‍क्रीन शॉट )

IND vs ENG 5th Test Pitch Report: ऑस्ट्रेलिया से वर्ल्‍ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में हारने के बाद भारत पहली बार ओवल में वापसी कर रहा है। 2021 में ऐतिहासिक जीत को छोड़कर यहां भारतीय टीम के लिए कुछ भी अच्छा नहीं रहा है। शुभमन गिल एंड कंपनी भारत बनाम इंग्लैंड पांचवें टेस्ट में इस दुर्भाग्य को दूर करने की कोशिश करेगी। अब देखने वाली बात होगी कि एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के निर्णायक मैच में एक बार फिर रनों का अंबार लगेगा या फिर गेंदबाज कमाल करेंगे। आइये मैच से पहले ओवल की रहस्‍यमयी पिच का हाल जानते हैं।

ये भी पढ़ें

WCL 2025 के सेमीफाइनल में पाकिस्तान से खेले बिना ही टूर्नामेंट से बाहर हुआ भारत, लीग ने जारी किया ये आधिकारिक बयान

हाई स्‍कोरिंग हो सकता है मुकाबला

भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज़ हाई स्कोरिंग रही है और संकेत हैं कि यह पांचवें टेस्ट में भी जारी रहेगी। ओवल के विकेट की प्रकृति को देखते हुए एक और पांच दिवसीय मुकाबला देखने को मिल सकता है। हाल के दिनों में इस सतह पर काफी रन बने हैं। पिछले कुछ समय यह बल्लेबाजों के लिए एक शानदार जगह बन गई है। इस मैदान पर पिछले काउंटी मैच में मेजबान सरे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 820 रन बनाए थे। इसके जवाब में डरहम 362 रन पर आउट हो गया था। जबकि उन्होंने बिना कोई विकेट खोए 262 रन बना लिए थे।

केएल राहुल से फिर बड़ी पारी की उम्‍मीद

भारत और इंग्लैंड दोनों ने ही इस सीरीज में बड़े रन बनाने की अपनी क्षमता दिखाई है। इंग्लैंड को इस मैदान पर अपने आखिरी टेस्ट में श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, केएल राहुल ने 2018 में 149 रन बनाए थे, जबकि ऋषभ पंत ने 118 रन बनाए थे, जो उनका पहला टेस्ट शतक था। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के बाहर होने के बावजूद भारत सपाट पिच पर अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद करेगा।

बादल छाए तो बल्लेबाजी मुश्किल

अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि सतह कैसी रहेगी। बुधवार को सतह पर अच्छी घास थी, जिससे तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना है। अगर बादल छाए रहे, तो बल्लेबाजी मुश्किल हो सकती है। इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में चार तेज गेंदबाज़ों को जगह दी है। जरूरत पड़ने पर जैकब बेथेल और जो रूट स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं, भारत वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा के साथ मैदान पर उतारेगा। अगर घास स्थिर रही तो प्लेइंग 11 में तेज गेंदबाजों की कमी के कारण गिल को परेशानी हो सकती है। जसप्रीत बुमराह के खेलने की संभावना कम है, उनकी जगह आकाश दीप की वापसी होगी और अर्शदीप सिंह डेब्यू करेंगे।

Also Read
View All

अगली खबर