क्रिकेट

IND vs ENG 1st ODI: इंग्लैंड को डरा सकते भारत के ये आंकड़े, जानें वनडे में कौन किस पर पड़ा है भारी

IND vs ENG ODI Head to Head Record: इंग्लैंड और भारत के बीच आज गुरुवार 6 फरवरी को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे खेला जाएगा। इससे पहले जान लीजिये दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड।

2 min read
Feb 06, 2025

India vs England ODI Head to Head Records: इंग्लैंड को टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 4-1 से शिकस्‍त देने के बाद टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने जा रही है। सीरीज का पहला मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आज गुरुवार 6 फरवरी से खेला जाएगा। आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए ये सीरीज बेहद महत्‍वपूर्ण है। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम जहां वनडे फॉर्मेट में जीत की लय में लौटना चाहेगी। वहीं, जोस बटलर के नेतृत्‍व वाली इंग्‍लैंड टी20 सीरीज की कड़वी यादों को भुलाकर जीत हासिल करने के इरादे से उतरेगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्‍मीद है। इससे पहले हम आपको बताते हैं कि अब तक इस फॉर्मेट में कौन किस पर भारी पड़ा है?

IND vs ENG ODI Head to Head Record

भारत और इंग्‍लैंड के वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करे तो अब दोनों का आमना-सामना 107 बार हुआ है। इसमें से भारत ने 58 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। वहीं, इंग्लिश टीम ने 44 मैचों में सफलता प्राप्‍त की है। जबकि पांच मैच बेनतीजा रहे हैंं। इस तरह टीम इंडिया घर में ही नहीं, बल्कि विदेश में भी इंग्‍लैंड पर भारी पड़ी है।

वहीं, भारत की सरजमीं पर टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच कुल 52 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 34 मैचों में शिकस्‍त दी है। इस तरह इस सीरीज में भी भारत का पलड़ा भारी रहने वाला है।

भारतीय टीम स्‍क्‍वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, यशस्वी जायसवाल, वरुण चक्रवर्ती, केएल राहुल, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर।

इंग्लैंड टीम स्‍क्‍वॉड

फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्‍तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, आदिल राशिद, गस एटकिंसन, मार्क वुड, जेमी ओवरटन, साकिब महमूद, जेमी स्मिथ, जोफ्रा आर्चर।

Published on:
06 Feb 2025 09:20 am
Also Read
View All
भारतीय खिलाड़ी विदेश में करते हैं गलत काम! रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा का सनसनीखेज आरोप, मच सकता है भारी बवाल

IND vs PAK: अब वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे करेंगे पाकिस्तानी गेंदबाजों की कुटाई, इस द‍िन खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला

गंभीर के बैटिंग ऑर्डर को ओवररेटेड बताने वाले बयान पर डिविलियर्स का तंज़, कहा – बहुत ज्यादा छेड़छाड़…

शाई होप ने रचा इतिहास, बने 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, टॉप 5 में एक भारतीय भी शामिल

बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद BCCI घटाने जा रहा विराट कोहली-रोहित शर्मा की सैलरी, इस वजह से होगी 2 करोड़ की कटौती

अगली खबर