
IND vs ENG 1st ODI Pitch Report: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 6 फरवरी (गुरुवार) को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात की मेजबानी में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी से पहले यह सीरीज दोनों टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इस सीरीज के जरिए दोनों टीमें आईसीसी टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता करेंगी और अपनी खामियों को दूर करेंगी।
भारतीय वनडे टीम की कमान जहां रोहित शर्मा के हाथों में होगी, वहीं जोस बलटर इंग्लैंड की टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे। वनडे सीरीज की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जहां इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले वरुण चक्रवर्ती की अचानक टीम इंडिया में एंट्री हुई है, वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता को लेकर संशय बना हुआ है। इंग्लैंड को भी जेमी स्मिथ की चोट के चलते झटका लगा है, जबकि वनडे टीम में जो रूट की मौजूदगी उसके लिए राहत की बात होगी। ऐसे में पहले वनडे मैच में दोनों टीमों के बीच कड़े मुकाबले की उम्मीद की जा रही है।
नागपुर स्थित विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच वैसे तो बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है, लेकिन यहां अगर स्पिनर्स अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को नचाएं तो किसी के लिए हैरानी की बात नहीं होगी। पिच क्यूरेटर की मानें तो यहां 300 से अधिक स्कोर बन सकता है और एक इनिंग के बाद स्पिनर्स को लाभ मिल सकता है। ऐसे में भारतीय स्पिनर्स अपनी करिश्माई गेंदबाजी से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खासा परेशान कर सकते हैं और उनकी राह में रोड़ा बन सकते हैं। इस लिहाज से देखा जाए तो यहां दोनों टीमों के लिए टॉस जीतना महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।
वैसे अगर पिछले वनडे रिकॉर्ड पर नजर डाले तो यहां कुल 9 वनडे मैच खेले गए हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने तीन जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 6 मैच में जीत हासिल की है। इस पिच पर सर्वोच्च टीम इनिंग स्कोर 354/7 रहा है, जिसे भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2009 में बनाया था। वहीं इस पिच पर न्यूनतम टीम इनिंग स्कोर 123 रन है, जिसे कनाडा ने 2011 में जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया था।
इंग्लैंड की प्लेइंग-11 (घोषित): फिल साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद।
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती।
भारत और इंग्लैंड वनडे सीरीज से जुड़े अन्य खबरें....
Updated on:
06 Feb 2025 07:26 am
Published on:
06 Feb 2025 07:25 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
