क्रिकेट

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ही नहीं… भारत बनाम पाकिस्तान के सभी मुकाबले अगले 3 साल तक खेले जाएंगे इस देश में!

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेज़बानी हाइब्रिड मॉडल में करने की बात स्वीकार कर ली है। हालांकि पीसीबी की सबसे बड़ी शर्त ये है कि भारतीय टीम पाकिस्‍तान नहीं आएगी तो उनकी टीम भी भारत नहीं जाएगी। ऐसे में भारत बनाम पाकिस्तान के मैच तटस्‍थ वेन्‍यू पर खेले जाएंगे।

2 min read

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर PCB और BCCI के बीच चला आ रहा विवाद अब थम गया है। रिपोर्ट के अनुसार, अब जबकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेज़बानी हाइब्रिड मॉडल में करने की बात स्वीकार कर ली है। हालांकि इसके साथ ही पीसीबी अपनी कुछ शर्तें भी रखी हैं। पीसीबी की सबसे बड़ी शर्त ये है कि भारतीय टीम पाकिस्‍तान नहीं आएगी तो उनकी टीम भी भारत नहीं जाएगी। ऐसे में भारत बनाम पाकिस्तान के मैच अगले तीन साल तटस्‍थ वेन्‍यू पर खेले जाएंगे। बता दें कि 8 टीमों के इस टूर्नामेंट को मूलरूप से तीन जगहों (कराची, लाहौर और रावलपिंडी) में आयोजित किया जाना था।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दुबई भारत बनाम पाकिस्तान मैच की मेज़बानी करेगा?

भारतीय क्रिकेट टीम को लाहौर के गद्दाफ़ी स्टेडियम में खेलना था लेकिन बीसीसीआई ने अपनी टीम भेजने से इनकार कर दिया। इसलिए लाहौर में भारत बनाम पाकिस्तान मैच होने की संभावना लगभग शून्य थी। तब यह बताया गया कि यह बहुचर्चित मुकाबला हाइब्रिड मॉडल पर दुबई में खेला जाएगा। ये पिछली रिपोर्ट अब सच होती दिख रही हैं। क्रिकेट पाकिस्तान के अनुसार, दुबई सिर्फ़ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेज़बानी ही नहीं करेगा, बल्कि अगले तीन सालों में भारत बनाम पाकिस्तान के सभी मैच यहीं होंगे।

...तो दुबई में होंगे महिला वनडे विश्व कप 2025 और पुरुष T20 विश्व कप 2026 के भारत-पाक मैच

ICC इवेंट्स में पड़ोसी देश के मुक़ाबले महिला वनडे विश्व कप 2025 और पुरुष T20 विश्व कप 2026 सभी दुबई में हो सकते हैं। भले ही वे मूलरूप से भारत में खेले जाने हैं। महिलाओं का इवेंट पूरी तरह से भारत में होगा, जबकि पुरुषों के इवेंट में भारत श्रीलंका के साथ सह-मेज़बान होगा।

'हमें पैसे नहीं चाहिए, सम्मान चाहिए'

PCB के एक अधिकारी ने क्रिकेट पाकिस्तान से कहा कि हमें पैसे नहीं चाहिए; हमें सम्मान चाहिए। भारत बनाम पाकिस्तान मैचों के लिए दुबई को मेज़बान बनाने का विचार PCB ने ICC और BCCI के सामने रखा है। अगर दोनों सहमत होते हैं तो इसे आगे बढ़ाया जाएगा। PCB दोनों देशों के ICC इवेंट्स में खेलने के समय के लिए एक स्थायी समाधान की मांग करता है और अतिरिक्त वित्तीय प्रोत्साहन नहीं चाहता है। 

Also Read
View All

अगली खबर