IND vs RSA: भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है।
India vs South Africa, T20 World Cup 2024 Final: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फ़ाइनल मुक़ाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। बारबाडोस के केनिंग्सटन ओवल में खेले जा रहे इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने इकलौता टी-20 वर्ल्ड कप 2007 में जीता था। 17 साल बाद दोबारा चैंपियन बनने का मौका है। वहीं दक्षिण अफ्रीका पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का फ़ाइनल खेल रही है।
दोनों टीम ने इस हाई वोल्टेज फाइनल मुक़ाबले के लिए अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है। ऐसे में संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल को एक बार फिर बाहर बैठना पड़ेगा। टॉस के दौरान दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने भी कहा कि वे टॉस जीतकर बल्लेबाजी करना चाहते थे। बता दें इस मैच को जो भी टीम जीतेगी वह न सिर्फ खिताब जीतेगी। बल्कि बिना कोई मैच हारे चैम्पियन बनाने वाली पहली टीम होगी। दोनों टीमें मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही हैं।
हेड टू हेड –
दोनों के बीच कुल 26 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें भारत को 14 और अफ्रीका को 11 में जीत मिली है। वहीं, एक मैच बेनतीजा रहा है। टी20 विश्व कप में भी भारत का दक्षिण अफ्रीका पर दबदबा है। दोनों टीमें छह बार भिड़ी हैं जिनमें चार मैच भारत ने जीते हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका को दो मैचों में जीत मिली है।
ये है टीमों की प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान),विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।
दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नोर्त्जे, तबरेज शम्सी।