क्रिकेट

Operation Sindoor: सचिन-सहवाग से लेकर वैभव सूर्यवंशी तक, ऑपरेशन सिंदूर के सपोर्ट में उतरे क्रिकेटर्स 

Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटकों के मारे जाने के जवाब में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों के 9 ठिकानों पर मिसाइल से हमला कर उन्‍हें जमींदोज कर दिया है।

less than 1 minute read
May 07, 2025

Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले का जवाब देने के लिए मंगलवार देर रात भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाते हुए आतंकियों के ठिकानों पर मिसाइल हमला किया। रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने पुष्टि की कि भारत को निशाना बनाकर किए जाने वाले आतंकी हमलों को रोकने के लिए सेना ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी कमांड सेंटरों पर हमला किया है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत 9 स्थानों पर अटैक किया गया है। पाकिस्तान के किसी भी सैन्य अड्डे पर हमला नहीं हुआ। इस हमले बाद भारत में खुशी का माहौल है। हर कोई सेना की तारीफ कर रहा है। सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग से लेकर वैभव सूर्यवंशी तक ने इस ऑपरेशन का सपोर्ट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Also Read
View All

अगली खबर