क्रिकेट

भारतीय क्रिकेटर की मां की गला कटी लाश फ्लैट में मिली, क्रिकेट जगत में दौड़ी शोक की लहर

सचिन तेंदुलकर के साथ भारत के लिए डेब्‍यू करने वाले पूर्व क्रिकेटर सलिल अंकोला की मां उनके पुणे स्थित फ्लैट पर मृत मिली हैं। पुलिस प्रथम दृश्‍यट्या हत्‍या का मामला मानकर जांच में जुटी हैं। सलिल ने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट कर इसकी जानकारी दी है।

2 min read

भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के साथ भारत के लिए डेब्‍यू करने वाले पूर्व क्रिकेटर सलिल अंकोला की मां की गला कटी लाश उनके पुणे स्थित फ्लैट पर मिली है। बताया जा रहा है कि 77 वर्षीय माला अंकोला पुणे में प्रभात रोड स्थित फ्लैट में अकेले रहती थीं। पुलिस प्रथम दृश्‍यट्या हत्‍या के मामले के साथ कई एंगल से जांच में जुटी हैं। मां की अचानक मौत से सलिल अंकोला पर जैसे दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सलिल ने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट कर इसकी जानकारी दी है। इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। तमाम दिग्‍गज सलिल को इस दुख की घड़ी में ढांढस बंधा रहे हैं। 

पुलिस हत्‍या के साथ सभी एंगल से जांच में जुटी

इस मामले में पुलिस उपायुक्त (जोन-1) संदीप सिंह गिल ने बताया कि जब फ्लैट का दरवाजा खोला गया तो वह मृत थीं और उनका गला भी कटा हुआ था। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि चोट खुद से पहुंचाई गई है। हालांकि, पुलिस हत्‍या के साथ सभी एंगल से जांच में जुटी हुई है। सलिल अंकोला ने इंस्‍टाग्राम पर अपनी मां की फोटो के साथ कैप्शन में लिखा... गुड बाय मां।

घरेलू सहायिका फ्लैट पर पहुंची तो अंदर से बंद था दरवाजा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, माला अंकोला को शुक्रवार को फ्लैट में मृत पाया गया, उनका गला कटा हुआ था। एक पुलिस अधिकारी ने ये भी बताया कि जब घरेलू सहायिका फ्लैट पर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था। इसके बाद घरेलू सहायिका ने रिश्तेदारों को जानकारी दी। फिर पुलिस सूचना मिलने पर पहुंची और दरवाजा खोला गया।

सलिल अंकोला का क्रिकेट करियर

बता दें कि मध्यम तेज गेंदबाज सलिल अंकोला 1989 से 1997 तक भारत के लिए 21 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। उन्‍होंने अपने क्रिकेट करियर में एक टेस्ट के साथ 20 वनडे मैच खेले, जिनमें क्रमश: 2 और 13 विकेट अपने नाम किए। सलिल ने भारत के महान बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर के साथ पाकिस्तान के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू किया था। सलिल ने क्रिकेट से संन्‍यास के बाद कई फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में भी काम किया है।

Updated on:
05 Oct 2024 12:15 pm
Published on:
05 Oct 2024 12:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर