सीएसके बनाम एमआई मैच खत्म होने के बाद एमएस धोनी और दीपक चाहर का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में धोनी चाहर को बैट से मारते नजर आ रहे हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आगाज हो चुका है। एक टीम के लिए खेलने वाले अब एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर खेलते नजर आ रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच चेपॉक खेले गए मैच में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। जब एमएस धोनी और दीपक चाहर एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरे। दीपक चाहर पहले सीएसके के लिए खेलते थे, लेकिन आईपीएल 2024 के मेगा ऑक्शन से पहले फ्रैंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था, जिसके बाद मुंबई इंडियंस ने खरीदा। रविवार रात जब इन दोनों का आमना-सामना हुआ तो दीपक ने माही से कुछ कहा, जिसके बाद धोनी ने उन्हें बैट से मारा। ये मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है।
आईपीएल 2025 का तीसरा मुकाबला खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर हाथ मिला रहे थे। इस बीच जब दीपक चाहर ने धोनी की तरफ हाथ बढ़ाते हुए कुछ कहा। इस पर धोनी ने उनको बैट से मारा। इसके बाद दोनों मुस्कुराने लगे। धोनी और चाहर की ये मस्ती देख अन्य खिलाड़ी और फैंस की भी हंसी छूट गई। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि सीएसके के रिलीज करने के बाद आईपीएल के मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने दीपक चाहर को 9.25 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। भले ही मुंबई इंडियंस को आईपीएल के 18वें सीजन के अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन इस मैच में दीपक चाहर ने बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने बल्ले से जहां 15 गेंदों में 28* रन की पारी खेली तो गेंदबाजी में राहुल त्रिपाठी को पवेलियन भेजकर मुंबई को शुरुआती झटका दिया।
चेपॉक में खेले गए इस सीएसके बनाम एमआई मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन बनाए। इसके जवाब में सीएसके ने पांच गेंद शेष रहते लक्ष्य को छह विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया और मुंबई को चार विकेट से हार सामना करना पड़ा। बता दें कि 2012 के बाद से मुंबई इंडियंस सीजन का पहला मैच हारती रही है। ये उसकी पहले मैच में लगातार 13वीं हार है।