क्रिकेट

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को सुपर ओवर में हराया, अंक तालिका के टॉप पर पहुंचा DC

DC vs RR: दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर ओवर में राजस्थान रॉयल्स को हराया। राजस्थान ने सुपर ओवर में 11 रन बनाए थे, लेकिन दिल्ली ने चार गेंदों पर ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। सुपर ओवर में दिल्ली के लिए केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स आए थे और स्टब्स ने छक्का लगाकर दिल्ली को जीत दिलाई।

2 min read
Apr 17, 2025

Delhi Capitals vs Rajasthan Royals, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)2025 के 32वें मैच दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स का फैसला सुपर ओवर में हुआ। जहां राजस्थान रॉयल पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट गवां कर 11 रन बनाये। जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स महज चार गेंदों में 13 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। आईपीएल के इस सत्र में यह पहली बार है जब मैच में हार जीत का फैसला सुपर ओवर में हुआ है।

इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के मिचले स्टार्क ने आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर जुरेल धुव्र को रनआउटकर मैच टाई करा दिया। यशस्वी जायसवाल ( 51), नीतीश राणा (51) की शानदार पारी खेली। एक समय ऐसा लगा रहा था कि राजस्थान रॉयल्स की टीम आसानी से यह मैच जीत लेंगी, लेकिन दिल्ली के गेंदबाजों मैच को आखिरी गेंद तक ले गये और मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ।

189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स के लिए यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। संजू सैमसन के रिटायर हर्ट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये रियान पराग (8) को अक्षर पटेल ने बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। संजू सैमसन ने दो चौके और तीन छक्के लगाते हुए 19 गेंदों में (31) रन बनाये।

14वें ओवर में कुलदीप यादव ने यशस्वी जायसवाल को आउटकर राजस्थान को बड़ा झटका दिया। यशस्वी जायसवाल ने 37गेंदों में तीन चौके और चार छक्के लगाते हुए (51) रन बनाये। 18वें ओवर की चौथी गेंद पर मिचेल स्टार्क ने नीतीश राणा को पगाबाधा आउट किया। नीतीश राणा ने 28 गेंदों में छह चौके और दो छक्के लगाते हुए (51) रनों की पारी खेली।

मैच की आखिरी गेंद पर ध्रुव जुरेल 17 गेंदों में (26) हुये रनआउट, मैच हुआ टाई। शिमरॉन हेटमायर ने (नाबाद 15)रन बनाये। रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 188 रन ही बना सकी। दिल्ली कैपिटल्स के लिए अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और मिचेल स्टार्क ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले आज यहां राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली के लिए जेक फ्रेजर-मक्गर्क और अभिषेक पोरेल की सलामी जोड़े ने पहले विकेट के लिए 34 रन जोड़े। तीसरे ओवर में जोफ्रा आर्चर ने फ्रेजर-मक्गर्क (नौ) को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। अगले ही ओवर की पहली गेंद पर करुण नायर (शून्य) पर रनआउट हो गये।

ऐसे संकट के समय केएल राहुल ने अभिषेक पोरेल के साथ तीसरे विकेट के लिए 63 रन जोड़े। 13वें ओवर में जोफ्रा आर्चर ने केएल राहुल को आउटकर इस साझेदारी का अंत किया। केएल राहुल ने 32 गेंदों में दो चौके और दो छक्के लगाते हुए (38) रन बनाये। अगले ही ओवर में वानिंदु हसरंगा ने अपना अर्धशतक बनाने जा रहे अभिषेक पोरेल को अपना शिकार बना लिया। अभिषेक पोरेल ने 37 गेंदों में पांच चौके और एक छक्का लगाते हुए (49) रन बनाये।

कप्तान अक्षर पटेल ने 14 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली। ट्रिस्टन स्टब्स 18 गेंदों में (34) रन बनाकर नाबाद रहे। आशुतोष शर्मा ने (नाबाद 15) रन बनाये। दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 188 रन का स्कोर खड़ा किया। राजस्थान रॉयल्स की ओर से जोफ्रा आर्चर ने दो विकेट लिये। महीश तीक्षणा और वानिंदु हसरंगा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Updated on:
17 Apr 2025 12:07 am
Published on:
17 Apr 2025 12:02 am
Also Read
View All

अगली खबर