क्रिकेट

IPL Final 2025: दुआ करेगी पंजाब किंग्स कि फिर न हो ऐसा! फाइनल के आंकड़े देख PBKS के फैंस को लगेगा झटका

IPL Final 2025 RCB vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के नतीजे से लीग को नया चैंपियन मिलना तय है।

2 min read
Jun 02, 2025
RCB vs PBKS (Photo Credit-IANS)

IPL Final Record: वो 2011 का था, जब पहली बार आईपीएल में प्लेऑफ चरण की शुरुआत हुई। उससे पहले 4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचती थीं, लीग की टॉप टीम चौथे रैंक वाली के साथ और दूसरे नंबर की टीम तीसरे रैंक वाली के साथ मुकाबला कर फाइनल में पहुंचती थीं। 2011 से सब बदल गया और 4 टीमें अंतिम 4 में तो पहुंची लेकिन टॉप की 2 टीमों को फायदा दिया गया और तीसरे-चौथे रैंक वाली टीम की मुश्किलें और बढ़ा दी गईं। शायद यही वजह है कि आज तक 2011 से 2024 तक खेले गए 14 फाइनल में सिर्फ 2 बार एलिमिनेटर खेलने वाली टीम पहुंची है और खिताब जीतने में सफल हुई है। 2016 में एसआरएच और 2021 में केकेआर ने ये कारनामा किया था।

क्या कहते हैं फाइनल के आंकड़े

2011 में लौटते हैं और उन चार टीमों के बारे में बताते हैं जो प्लेऑफ में पहुंची थीं। केकेआर और मुंबई इंडियंस के बीच एलिमिनेटर खेला गया तो पहला क्वालीफायर सीएसके और आरसीबी के बीच खेला गया। पहले क्वालीफायर में हारने के बाद आरसीबी क्वालीफायर 2 में मुंबई इंडियंस को हराकर फिर फाइनल में पहुंची लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स से हार गई। अब तक क्वालीफायर 1 हारने वाली टीम 11 बार दोबारा फाइनल में पहुंची हैं लेकिन 2 बार ही खिताब जीत पाई है। केकेआर और सनराइजर्स हैदाराबाद आईपीएल इतिहास की वो दो टीमें हैं, जो एलिमिनेटर खेलकर फाइनल में पहुंची हैं।

पंजाब किंग्स भी बेंगलुरु से क्वालीफायर वन हार गई थी लेकिन उन्होंने मुंबई इंडियंस को क्वालीफायर 2 में हराकर खिताबी मुकाबले में जगह पक्की कर ली है। इतिहास गवाह है कि क्वालीफायर वन जीतने वाली टीमें 14 में 11 बार खिताब जीत चुकी हैं लेकिन आईपीएल में नए कारनामे लिखे जाते रहे हैं और अगर पंजाब किंग्स को काहनी बदलनी है तो उन्हें 2014 वाली गलती से बचना होगा।

IPL 2025 के लिए RCB की पूरी टीम

विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), स्वास्तिक चिकारा, जितेश शर्मा, फिलिप साल्ट, मनोज भंडागे, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, लियाम लिविंगस्टोन, रोमारियो शेफर्ड, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, नुवान तुषारा, यश दयाल, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, मोहित राठी, अभिनंदन सिंह, मयंक अग्रवाल, ब्लेसिंग मुजारबानी और टिम सेफर्ट।

IPL 2025 के लिए PBKS की पूरी टीम

नेहल वढेरा, हरनूर सिंह, श्रेयस अय्यर, मुशीर खान, पाइला अविनाश, प्रभसिमरन सिंह, विष्णु विनोद, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, प्रवीण दुबे, प्रियांश आर्य, अजमतुल्लाह उमरजई, एरोन हार्डी, हरप्रीत बराड़, सूर्यांश शेडगे, शशांक सिंह, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जेवियर बार्टलेट, कुलदीप सेन, विजयकुमार वैशाख, यश ठाकुर, मिशेल ओवेन और काइल जैमीसन।

Also Read
View All

अगली खबर