IPL 2025 Final Venue: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के क्वालीफायर्स और फाइनल के लिए बीसीसीआई ने वेन्यू का ऐलान कर दिया है। पहले खिताबी मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाना था।
IPL 2025 Qulifiers and Final Venue: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का खिताबी मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा। बीसीसीआई ने पहले कोलकाता के ईडन गार्डंस को खिताबी मुकाबले की मेजबानी सौंपी थी लेकिन भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद एक सप्ताह के लिए स्थिगित किए गए आईपीएल की वजह से अब बड़ा बदलाव किया गया है। क्वालीफायर्स के लिए भी नए वेन्यू का ऐलान हो गया है।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2025 का फाइनल मैच खेला जाएगा। मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की मीटिंग के दौरान यह फैसला लिया गया। रिपोर्ट्स के अनुसार 1 जून को क्वालीफायर 2 की भी अहमदाबाद में ही होगा।
बता दें कि प्लेऑफ के पहले दो मैच यानी क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर 29 मई और 30 मई को न्यू चंडीगढ़ में बने मुल्लानपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि अन्य वेन्यू पर बारिश होने की संभावना है, ऐसे में बीसीसीआई ने इन वेन्यू को प्राथमिक दी है।
अब तक आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में 3 टीमें पहुंच चुकी हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें क्वालीफायर्स खेलेंगी। दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस में से एक टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी। पहला क्वालीफायर 29 मई को खेला जाएगा, जिसमें अंक तालिका में पहले दो स्थान पर रहने वाली टीमें आमने सामने होंगे। इसके बाद एलिमिनेटर मुकाबला होगा, जिसमें तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें आमने सामने होंगी। 1 जून को दूसरा क्वालीफायर्स खेला जाएगा, जहां पहले क्वालीफायर्स की हारने वाली और एमिलिनेटर जीतने वाली टीमें फाइनल में पहुंचने के लिए मुकाबला करेंगे। 3 जून को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।