क्रिकेट

KKR vs RR: केकेआर को आज हर हाल में चाहिए 2 अंक नहीं तो सभी जीत पर फिर जाएगा पानी, ईडन गार्डंस में मुकाबला

IPL 2025, KKR vs RR: कोलकाता के ईडन गार्डंस में कुछ ही देर में मेजबान टीम का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। रॉयल्य प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है तो कोलकाता की टीम संघर्ष कर रही है।

2 min read
May 04, 2025

Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में अब प्लेऑफ की दौड़ काफी तेज हो गई है और इस दौड़ में बने रहने के लिए कोलकाता नाइटराइडर्स को हर हाल में रविवार को राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत चाहिए। अगर राजस्थान के सामने केकेआर जीत सुनिश्चित नहीं करती है तो उसका प्लेऑफ में जाने का सपना अधूरा रह सकता है। अंक तालिका में 9 अंकों के साथ केकेआर सातवें पायदान पर है और उसके पास चार मैच बाकी हैं।

केकेआर को प्लेऑफ में बने रहने के लिए सभी चार मैचों में जीत चाहिए। इसकी शुरुआत केकेआर को राजस्थान के खिलाफ करनी होगी। राजस्थान रॉयल्स 11 मैचों में छह अंकों के साथ 8वें स्थान पर है। आरआर का प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, लेकिन बाकी टीमों का प्ले ऑफ में जाने का सपना तोड़ सकती है। केकेआर उन्हीं टीमों में से एक है। इस सीजन में केकेआर की सबसे बड़ी समस्या उनकी बल्लेबाजी रही है। विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल उस लय में नहीं दिखे हैं, जिसके लिए उन्हें जाना जाता है।

लय में नहीं है बल्लेबाज

टीम के उपकप्तान वेंकटेश अय्यर भी बल्ले से रंग जमाने में फेल ही रहे हैं। बाकी बल्लेबाजों को शुरुआत तो मिली, लेकिन एक बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए। हालांकि, गेंदबाजी के मोर्चे पर सुनील नरेन ने वापसी की है। लेकिन, बाकी गेंदबाजों की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन निकलकर नहीं आया है जो कि टीम के लिए एक कमजोर कड़ी साबित हुई है।

इस मैच में जहां एक तरफ केकेआर के लिए 2 अंकों की लड़ाई लड़ेगी तो वहीं, राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी पर सबकी नजर होगी। सूर्यवंशी ने इस सीजन में अपनी बल्लेबाजी से सभी को हैरान किया है। महज 14 साल की उम्र में उन्होंने जीटी के खिलाफ सेंचुरी जड़ी। हालांकि, इसके अगले मैच में मुंबई इंडियंस के सामने उनका बल्ला खामोश रहा। क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि सूर्यवंशी का बल्ला केकेआर के सामने चलेगा और एक आतिशी पारी देखने को मिलेगी।

Also Read
View All
IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव के पास आज इतिहास रचने का मौका, इतने रन बनाते ही अपने नाम कर लेंगे ये बड़ा रिकॉर्ड

बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर करने बाद शुरू हुआ टकराव, वर्ल्ड क्रिकेटर्स एसोसिएशन ने ICC के खिलाफ छेड़ी नई जंग

गौतम गंभीर पर दक्षिण अफ्रीकी कप्तान तेम्बा बावुमा का चौंकाने वाला बयान, कहा – उन्हें टेस्ट क्रिकेट से हटा देना…

हम नहीं खेलेंगे… भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप फाइनल पर पूर्व पाकिस्तानी स्टार खिलाड़ी का विस्फोटक बयान

U19 World Cup Semifinal Scenario: पाकिस्तान से सुपर-6 में हारकर भी सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा भारत, लेकिन लगेगा 440 वोल्ट का तगड़ा झटका

अगली खबर