क्रिकेट

CSK vs MI Live Streaming: IPL इतिहास की 2 सबसे ताकतवर टीमें होंगी आमने सामने, जानें कब और कहां देखें लाइव मैच

Chennai Super Kings vs Mumbai Indians: आईपीएल इतिहास की दो सबसे सफल टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच रविवार को मुकाबला खेला जाएगा। जानें कब और कहां इस मैच को लाइव देखा जा सकता है।

2 min read
Mar 22, 2025
CSK VS MI (Photo-IANS)

IPL 2025, CSK vs MI Match Live Streaming: आईपीएल 2025 के तीसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच टक्कर होगी। दोनों टीमों का पीछला सीजन अच्छा नहीं रहा था। जहां मुंबई इंडियंस 10 टीमों में आखिरी स्थान पर रही थी तो चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी लीग स्टेज मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हारने के बाद पांचवें स्थान पर रहना पड़ा था। चेन्नई में जहां एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉनवे और मथीशा पथिराना जैसे स्टार खिलाड़ी हैं तो मुंबई इंडियंस में रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, रीस टॉपले, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं।

मुंबई के लिए बुरी खबर ये है कि पहले मैच में न ही जसप्रीत बुमराह खेलेंगे और न ही कप्तान हार्दिक पंड्या मैदान पर उतरेंगे। टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभालेंगे। पिछले सीजन रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने का फैसला मुंबई इंडियंस के फैंस के गले से नहीं उतरा था और इसका प्रभाव कहीं न कहीं टीम के मनोबल पर भी पड़ा। लेकिन आईपीएल 2025 में एमआई पुरानी अस्थिरता को पीछे छोड़कर एक दमदार सीजन के लिए तैयार है। दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स इस बार थोड़ी कमजोर नजर आ रही है। धोनी लंबी पारी कई सीजन से नहीं खेल पा रहे हैं और मध्यक्रम में कोई ऐसा बल्लेबाज नजर नहीं आ रहा, जो पारी संभाल ले।

CSK vs MI मुकाबला कहां खेला जाएगा?

आईपीएल 2025 के तीसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच टक्कर होगी और यह मैच चेन्नई से एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

CSK vs MI मैच कब खेला जाएगा?

आईपीएल 2025 का तीसरा मुकाबला रविवार, 23 मार्च 2025 को खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से मैदान पर उतरेंगी।

CSK vs MI मैच को टीवी पर कहां देखें?

चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जाने वाले आईपीएल 2025 के तीसरे मुकाबले को अलग अलग भाषाओं में कमेंट्री के साथ स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और स्पोर्ट्स 18 पर लाइव देखा जा सकता है।

CSK vs MI मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

CSK और MI के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को जियोहॉटस्टार के ऐप और वेबसाइट पर लाइव देखा जा सकता है। इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

ये भी पढ़ें:

Updated on:
04 Jul 2025 04:02 pm
Published on:
22 Mar 2025 06:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर