आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को सउदी अरब के रियाद में हो सकता है। हालाकि BCCI की ओर से इस संबंध में आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
IPL 2025 mega auction: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन को लेकर बड़ी खबर आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को सउदी अरब के रियाद में हो सकता है। हालाकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से स्थान और तारीख आदि के संबंध में आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं की गई है। इसको लेकर तैयारियां आखिरी दौर में है, ऐसे में आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन को लेकर जल्द ही घोषणा संभव है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन को लेकर शेड्यूल संबंधी समस्या खड़ी हो गई, नीलामी की तारीखें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से मेल खाती है। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के तहत, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 22 से 26 नवंबर तक खेला जाना निर्धारित है। आईपीएल और भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज दोनों के प्रसारण अधिकार डिज्नी स्टार है, ऐसे में वह सीधे ओवरलैप से बचने की कोशिश में है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संभावित स्थानों का आकलन करने के लिए बीसीसीआई अधिकारी पहले ही सऊदी अरब का कर चुके हैं। विवरण को अंतिम रूप देने के लिए एक-दूसरे प्रतिनिधिमंडल के सोमवार को खाड़ी देश की यात्रा करने की उम्मीद है। शुरू में जेद्दा पर विचार किया गया था, लेकिन राजधानी रियाद दो दिवसीय नीलामी के लिए सबसे संभावित मेजबान शहर के रूप में उभरा है। बीसीसीआई ने दुबई, सिंगापुर और यहां तक कि वियना जैसे अन्य अंतरराष्ट्रीय स्थानों पर पहुंची, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि सऊदी अरब को आदर्श स्थल के रूप में चुना गया है।
आईपीएल मेगा ऑक्शन के भारत से बाहर आयोजन की संभवना को देखते हुए फ्रेंचाइजी यात्रा और साजो-सामान की व्यवस्था के लिए स्थान और तारीखों को अंतिम रूप देने का आग्रह कर रही हैं। वजह साफ है कि फ्रेंचाइजी टीमें आगामी ऑक्शन पर ध्यान केंद्रित करने से पहले अपने खिलाड़ियों की सूची को अंतिम रूप देने पर काम कर रही हैं।
जैसे-जैसे आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन की संभावित तारीख करीब आती जा रही है, वैसे-वैसे फ्रेंचाइजी टीमें हाई-प्रोफाइल खिलाड़ियों पर बोली लगाने की तैयारी कर रही है। फ्रेंचाइजी टीमों की नजरें सबसे अधिक ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अर्शदीप सिंह और ईशान किशन पर सबसे अधिक होंगी, क्योंकि टी-20 क्रिकेट में यह खिलाड़ी मुकाबले का रूख पलटने का माद्दा रखते हैं।
आईपीएल की 10 टीमों ने कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया है और कुल कुल 558.5 करोड़ रुपए का निवेश किया है। रिटेन किए गए कुल 46 खिलाड़ियों में से 36 खिलाड़ी भारतीय हैं। इनमें से 10 खिलाड़ी अनकैप्ड भारतीय सितारे हैं। मेगा नीलामी में प्रत्येक टीम के लिए 25 खिलाड़ियों की टीम बनाने के लिए 120 करोड़ रुपए की कुल सैलरी कैप उपलब्ध होने के साथ फ्रेंचाइजी को अधिकतम छह खिलाड़ियों (रिटेंशन/राइट टू मैच) को रिटेन करने की अनुमति दी गई थी, जिसमें अधिकतम पांच कैप्ड इंटरनेशनल और दो अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी शामिल थे। 110.5 करोड़ रुपए के साथ पंजाब सबसे बड़े पर्स के साथ बहुप्रतीक्षित मेगा ऑक्शन में उतरेगा।