IPL 2025 Mega Auction का आयोजन हो चुका है। सभी टीमों ने अपने-अपने पसंदीदा खिलाड़ी चुन लिए हैं। इसके बाद भी सभी टीमों के पास कुछ राशि शेष है। आइये एक नजर डालते हैं सभी टीमों की स्थिति पर-
IPL 2025 Mega Auction: जेद्दाह में दो दिन चली आईपीएल 2025 के लिए मेगा नीलामी में करीब 200 खिलाड़ियों की किस्मत चमकी है। आईपीएल की सभी 10 फ्रेंचाइजी टीमों ने जमकर प्लेयर्स पर बोलियां लगाई। हालांकि, अभी भी कई ऐसी फ्रेंचाइजी हैं, जो अधिकतम खिलाड़ी नहीं खरीद सकी हैं। मेगा ऑक्शन के बाद अब सिर्फ ऐसी तीन टीम हैं, जो अधिकतम 25-25 खिलाड़ियों को चुन सकी हैं। हालांकि सभी टीम के पास अब कम से कम 18 खिलाड़ी जरूर हैं। मेगा ऑक्शन में करोड़ों रुपए की खरीदारी के बाद भी टीमों के पर्स में कुछ न कुछ राशि शेष है।
आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स के स्क्वॉड में ही 25-25 खिलाड़ी हैं। जबकि डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के पास सबसे कम 20-20 खिलाड़ी हैं। वहीं, पर्स की बात करें तो आरसीबी के पास सबसे ज्यादा 75 लाख रुपये तो केकेआर और सीएसके के पर्स में 5-5 लाख रुपये शेष हैं।
25-25 खिलाड़ी - सीएसके, जीटी, और पंजाब किंग्स
24 खिलाड़ी - एलएसजी
23-23 खिलाड़ी - एमआई और डीसी
22 खिलाड़ी - आरसीबी
20-20 खिलाड़ी - केकेआर, एसआरएच और आरआर
75 लाख रुपये - आरसीबी
35 लाख रुपये - पंजाब किंग्स
30 लाख रुपये - आरआर
20-20 लाख रुपये - डीसी, एमआई और एसआरएच
15 लाख रुपये - जीटी
10 लाख रुपये - एलएसजी
5-5 लाख रुपये - केकेआर और सीएसके