क्रिकेट

IPL 2025 के शेष मैचों को इंग्लैंड में आयोजित करने का मिला ऑफर, पूर्व क्रिकेटर ने रखी अपनी बात

IPL 2025 News: आईपीएल 2025 के बचे हुए मुकाबलों को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है। जिसके बाद इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने बचे हुए मुकाबलों के UK में कराने की बात कही है।

2 min read
May 09, 2025

IPL 2025 Suspended: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल 2025 के शेष मैचों को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया है। संबंधित अधिकारियों और हितधारकों के सलाह के बाद स्थिति को देखते हुए टूर्नामेंट के नए कार्यक्रम और आयोजन स्थलों के बारे में आगे की जानकारी उचित समय पर दी जाएगी। बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ''अधिकांश फ्रेंचाइजी द्वारा अपने खिलाड़ियों की चिंताओं और भावनाओं के साथ-साथ प्रसारक, प्रायोजकों और प्रशंसकों के विचारों को व्यक्त करने के बाद सभी प्रमुख हितधारकों के साथ उचित परामर्श के बाद आईपीएल गवर्निंग काउंसिल द्वारा यह निर्णय लिया गया।

सैकिया ने कहा, ''इस महत्वपूर्ण मोड़ पर, बीसीसीआई देश के साथ मजबूती से खड़ा है। हम भारत सरकार, सशस्त्र बलों और अपने देश के लोगों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं। बोर्ड हमारे सशस्त्र बलों की बहादुरी, साहस और निस्वार्थ सेवा को सलाम करता है, जिनके ऑपरेशन सिंदूर के तहत वीरतापूर्ण प्रयास राष्ट्र को रक्षा और प्रेरणा देते हैं, क्योंकि वे हाल ही में हुए आतंकवादी हमले और पाकिस्तान के सशस्त्र बलों द्वारा किए गए अनुचित आक्रमण का दृढ़ जवाब देते हैं।''

उन्होंने कहा कि क्रिकेट एक राष्ट्रीय जुनून बना हुआ है। राष्ट्र और इसकी संप्रभुता, अखंडता और हमारे देश की सुरक्षा से बढ़कर कुछ भी नहीं है। बीसीसीआई भारत की सुरक्षा करने वाले सभी प्रयासों का समर्थन करने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है और हमेशा अपने निर्णयों को राष्ट्र के सर्वोत्तम हित में बनाए रखेगा।

यह घटनाक्रम आईपीएल द्वारा पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुरुवार को होने वाले मैच को पहली पारी के बीच में ही रद्द करने के फैसले के बाद सामने आया। धर्मशाला और अन्य उत्तर भारतीय शहरों में हवाई अड्डे बंद होने के कारण, पंजाब और दिल्ली दोनों टीमों के खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के सदस्यों के साथ-साथ मैच अधिकारियों, कमेंटेटरों, प्रसारण दल के सदस्यों और आईपीएल से संबंधित अन्य प्रमुख कर्मियों को शुक्रवार सुबह धर्मशाला से एक बस द्वारा जालंधर ले जाया गया, जहां टूर्नामेंट द्वारा आयोजित एक विशेष ट्रेन अब उन्हें नई दिल्ली ले जा रही है।

आईपीएल 2025 में अभी धर्मशाला में रद्द हुए मैच के साथ 58 मैच खेले जा चुके हैं। ग्रुप स्‍टेज पर अभी 12 मैच बचे हैं, जिनमें लखनऊ (2), हैदराबाद, अहमदाबाद (3), दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु (2), मुंबई, जयपुर (1) शामिल हैं, तथा इसके बाद हैदराबाद और कोलकाता में प्लेऑफ मैच खेले जाने हैं।

इंग्लैंड से मिला ऑफर

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने एक सुझाव देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है कि बचे हुए मुकाबले इंग्लैंड में कराएं तो इससे आईपीएल का सीजन पूरा भी हो जाएगा और टेस्ट सीरीज खेलने के लिए आने वाली भारतीय टीम के खिलाड़ी यहीं रुक भी जाएंगे। अब देखना ये होगा कि उनके विचार पर BCCI सीरियस लेती है या नहीं।

Updated on:
09 May 2025 08:28 pm
Published on:
09 May 2025 07:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर