क्रिकेट

IPL 2025 Points Table: हैदराबाद को हराकर दूसरे नंबर पर लखनऊ, जानें कहां पहुंची सनराइजर्स और राजस्थान

IPL 2025 Points Table Update: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर पहले स्थान पर कब्जा किया हुआ है तो लखनऊ सुपरजायंट्स दूसरे स्थान पर है।

2 min read
Mar 28, 2025

IPL Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2025 के सातवें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Supergiants) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabd) को 23 गेंद पहले 5 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया मुकाबला एकतरफा रहा और टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 190/9 का स्कोर बनाने के बावजूद हैदराबाद 23 गेंद शेष रहते मैच हार गई। इसके जवाब में लखनऊ ने 16.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ लखनऊ ने 18वें सीजन में अपना खाता खोला और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई।

191 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स को दूसरे ही ओवर में शुरुआती झटका लगा जब एडेन मारक्रम एक रन बनाकर मोहम्मद शमी का शिकार बने। लेकिन मिचेल मार्श और निकोलस पूरन की विस्फोटक बल्लेबाजी ने टीम को आसान जीत दिला दी। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए मात्र 43 गेंदों में 119 रन की साझेदारी की। पूरन ने 26 गेंदों में नाबाद 64 रन ठोक दिए, जबकि मिचेल मार्श ने 32 गेंदों में 71 रनों की धुआंधार पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों की तूफानी पारियों ने लखनऊ को 16.1 ओवर में ही जीत दिला दी। ऋषभ पंत 15 और आयुष बदोनी छह रन बनाकर आउट हुए। डेविड मिलर 13 और अब्दुल समद 22 रन पर नाबाद रहे।

लखनऊ ने 2 मैच खेले हैं और 2 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। उनका नेट रनरेट +0.963 है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एक मैच खेला है और उसमें कोलकाता को हराया था। वे +2.137 नेट रनरेट के साथ पहले स्थान पर हैं। पंजाब किंग्स तीसरे और चेन्नई सुपर किंग्स चौथे स्थान पर है। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स को हराया था और वे अब 5वें स्थान पर आ गए हैं। लखनऊ से हार के बाद हैदराबाद की टीम छठे स्थान पर खिसक गई है। कोलकाता 7वें, मुंबई 8वें, गुजरात 9वें और राजस्थान रॉयल्स 10वें स्थान पर है। राजस्थान अब तक दोनों मैच हारने वाली इकलौती टीम है।

टीममैचजीतहारअंकनेट रनरेट
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु1102+2.137
लखनऊ सुपरजायंट्स2112+0.963
पंजाब किंग्स1102+0.550
चेन्नई सुपर किंग्स1102+0.493
दिल्ली कैपिटल्स1102+0.371
सनराइजर्स हैदराबाद2112-0.128
कोलकाता नाइट राइडर्स2112-0.308
मुंबई इंडियंस1010-0.493
गुजरात टाइटंस1010-0.550
राजस्थान रॉयल्स2020-1.882
Updated on:
28 Mar 2025 11:26 am
Published on:
28 Mar 2025 11:25 am
Also Read
View All
IPL Auction 2026: 30 लाख थी बेस प्राइस, मिले करोड़ों रुपए, इन अनकैप्ड खिलाड़ियों ने टीमों के बैंक किए खाली

T20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले इस टीम ने कप्तान को दिखा दिया बाहर का रास्ता, इस खिलाड़ी को दी कमान

ICC T20 Ranking: जसप्रीत बुमराह को पछाड़कर इस भारतीय खिलाड़ी ने हासिल की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग, पहली बार बना नंबर 1 टी20 गेंदबाज

IND vs SA T20: सैमसन के हटते ही टॉप ऑर्डर का बुरा हाल, अभिषेक शर्मा के बिना दुनिया की सबसे कमजोर टीम है भारत, बेहद चौंकाने वाले हैं ये आंकड़े

Aus vs Eng: ऑस्ट्रेलिया के नाम रहे पहले दिन के तीनों सेशन, कैरी के शतक और ख्वाजा की फिफ्टी ने मजबूत स्थिति में पहुंचाया

अगली खबर