IPL 2025 Points Table Update: आईपीएल 2025 में शनिवार को केकेआर बनाम पंजाब किंग्स मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। इस मैच के रद्द होने से विशाल स्कोर करने वाली पंजाब को खासा नुकसान हुआ है। उसे केकेआर के साथ एक अंक साझा करना पड़ा है।
IPL 2025 Points Table Update after KKR vs PBKS Match: आईपीएल के 18वें सीजन का 44वां मुकाबला शनिवार 26 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला गया। इस मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 201 रनों का विशाल स्कोर किया। इसके जवाब में केकेआर की टीम एक ओवर में सात रन बनाकर खेल रही थी कि बारिश शुरू हो गई। बारिश नहीं रुकने पर मैच को रद्द कर दिया गया और दोनों टीमों को एक-एक अंक बांट दिया गया। इस मैच का असर पॉइंट्स टेबल पर भी देखने को मिला है। पंजाब किंग्स को इससे तगड़ा नुकसान हुआ है। विशाल स्कोर करने वाली पंजाब जीत की दावेदार थी, लेकिन मुकाबला रद्द होने से उसे 1 अंक ही मिल सका है।
पॉइंट्स टेबल में पंजाब किंग्स 11 अंक के साथ ही चौथे पायदान पर बरकरार है। पंजाब किंग्स के 9 मैचों में से 5 जीत, 3 हार और 1 मैच रद्द हुआ है। पंजाब अगर इस मुकाबले को अपने नाम कर लेती तो वह 12 अंक के साथ प्लेऑफ के लिए अपना दावा मजबूत कर सकती थी, लेकिन ऐसा हो न सका। वहीं, केकेआर पॉइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर है। केकेआर ने 9 मैचों में से 3 जीत दर्ज की है, वहीं 5 मैच गंवाए है और एक मैच रद्द हुआ है। केकेआर के खाते में अब 7 अंक हैं।
आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में फिलहाल गुजरात टाइटंस 12 अंक के साथ टॉप पर है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स 12 अंक के साथ दूसरे पायदान पर तो आरसीबी भी इतने ही अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। फिलहाल ये तीनों टीमें ही प्लेऑफ की सबसे बड़ी दावेदार हैं।