क्रिकेट

IPL 2025 Prize Money: विजेता-उपविजेता के साथ ये खिलाड़ी हुए मालामाल, किसे कौन सा अवॉर्ड और कितना पैसा मिला, पढ़ें पूरी लिस्‍ट

IPL 2025 Prize Money: आईपीएल 2025 के फाइनल में आरसीबी ने पंजाब को हराकर 18 साल के खिताबी सूखे खत्‍म कर दिया है। इस सीजन में जहां कई युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है तो वहीं कई खिलाड़ियों ने अवॉर्ड भी जीते हैं। आइये जानते हैं किस खिलाड़ी को कौन सा अवॉर्ड और कितना पैसा मिला है।

2 min read
Jun 04, 2025

IPL 2025 Prize Money and Award Winners List: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 साल बाद आईपीएल में इतिहास रच दिया है। आरसीबी ने आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्‍स को 6 रन से हराकर खिताबी सूखे को खत्‍म किया है। वहीं, आईपीएल की विजेता-उपविजेता के साथ तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली टीमों पर बीसीसीआई ने जमकर धनवर्षा की है। इसके साथ ही टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्‍लेयर्स को अवॉर्ड के साथ प्राइज मनी भी दी गई है। आइये आपको भी बताते हैं कि कौन से खिलाड़ी को कौन सा अवॉर्ड और कितनी प्राइज मनी मिली है?   

किसे कौन सा अवॉर्ड और कितना पैसा मिला

विजेता - आरसीबी (20 करोड़)

उपविजेता - पंजाब किंग्‍स (12.5 करोड़)

तीसरा स्थान - मुंबई इंडियंस (7 करोड़)

चौथा स्थान - गुजरात टाइटन्स (6.5 करोड़)

ऑरेंज कैप - साई सुदर्शन (10 लाख)

पर्पल कैप - प्रसिद्ध कृष्णा (10 लाख)

मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीरीज - सूर्यकुमार यादव (15 लाख)

इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन - साई सुदर्शन (10 लाख)

अल्टीमेट फैंटेसी प्लेयर ऑफ द सीजन - साई सुदर्शन (10 लाख)

सबसे ज्यादा चौके (88) - साई सुदर्शन (10 लाख)

सबसे ज्यादा छक्के (40) - निकोलस पूरन (10 लाख)

ग्रीन डॉट बॉल (115) - मोहम्मद सिराज 10 लाख

कैच ऑफ द सीजन - कमिंदु मेंडिस (10 लाख)

फेयर प्ले अवॉर्ड - चेन्नई सुपर किंग्स (10 लाख)

पिच और ग्राउंड अवॉर्ड - अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम, दिल्ली (50 लाख)

सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन - वैभव सूर्यवंशी (टाटा कर्व और 10 लाख)

एक नजर आईपीएल 2025 के फाइनल पर

आईपीएल 2025 के फाइनल में मंगलवार को आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए। आरसीबी की ओर से जहां विराट कोहली ने सबसे ज्‍यादा 43 रन की पारी खेली तो वहीं पंजाब की ओर से काइल जैमीसन और अर्शदीप सिंह ने तीन-तीन विकेट चटकाए।

क्रुणाल पंड्या बने प्‍लेयर ऑफ द मैच 

अहमदाबाद में 191 रन के लक्ष्य का पीछा करने उमरी पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 184 रन ही बना सकी। पंजाब के लिए शशांक सिंह ने सर्वाधिक नाबाद 61 रन की अर्धशतकीय पारी खेली तो जोश इंगलिस ने 39 रन बनाए। वहीं, आरसीबी की ओर से भुवनेश्वर कुमार और क्रुणाल पंड्या ने दो-दो विकेट चटकाए। पंड्या ने अपने चार ओवर में सिर्फ 17 रन दिए, जिसके लिए उन्‍हें प्‍लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

Updated on:
04 Jun 2025 11:34 am
Published on:
04 Jun 2025 07:54 am
Also Read
View All

अगली खबर