
RCB (Photo Credit IPL)
RCB vs PBKS IPL 2025 Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को हराकर खिताब जीत लिया। 18 साल में पंजाब किंग्स चौथी बार फाइनल में पहुंचने के बाद पहली बार खिताब जीती है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 190 रन बनाए। विराट कोहली ने 43 रन बनाए। धीमी पिच पर पंजाब किंग्स के लिए ये लक्ष्य काफी मुश्किल माना जा रहा था। 191 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स सिर्फ 184 रन बना सकी और दूसरी बार खिताबी मुकाबला हार गई। इससे पहले वो 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स से फाइनल हार गए थे।
इससे पहले पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आरसीबी की पारी में कोई अर्धशतक नहीं बना लेकिन उसके शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने छोटा-छोटा योगदान दिया और टीम को 190 तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आरसीबी की तरफ से विराट कोहली ने 35 गेंदों में तीन चौकों की मदद से सर्वाधिक 43 रन बनाये। आरसीबी ने पांच ओवर में 46/1, दस ओवर में 87/2 और 15 ओवर में 132/4 रन बनाये। आरसीबी ने आखिरी पांच ओवरों में 58 रन जोड़े लेकिन पांच विकेट भी गंवाए। फिल साल्ट ने नौ गेंदों में 16, मयंक अग्रवाल ने 18 गेंदों में 24, रजत पाटीदार ने 16 गेंदों में 26, लियाम लिविंगस्टोन ने 16 गेंदों में 25, जितेश शर्मा ने 10 गेंदों में 24 और रोमारियो शेफर्ड ने नौ गेंदों में 17 रन बनाये। आरसीबी की पारी में 11 चौके और नौ छक्के लगे।
आरसीबी ने 19 ओवर में छह विकेट पर 187 रन बना लिए थे और वह 200 से ऊपर जाता दिखाई दे रहा था लेकिन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में तीन विकेट चटकाए और सिर्फ तीन रन दिए जिससे आरसीबी का 200 रन बनाने का सपना टूट गया। पंजाब किंग्स ने आरसीबी को एक अच्छी बल्लेबाजी पिच पर सिर्फ 190 रनों पर रोक दिया है। ऐसा प्रतीत होता है कि दूसरी पारी में पिच नहीं बदलेगी। आखिर 19वें ओवर के बाद ऐसा लगा था कि आरसीबी काफी आसानी से 200 के स्कोर को पार कर लेगी लेकिन अर्शदीप ने कमाल का आखिरी ओवर करते हुए, तीन विकेट लिए। अर्शदीप ने 40 रन पर तीन विकेट और काइल जेमीसन ने 48 रन पर तीन विकेट लिए।
पंजाब किंग्स की शुरुआत सधी हुई रही लेकिन 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर प्रियांश आर्या के आउट होने के साथ विकेटों की शुरुआत हुई और अंत आरसीबी की जीत के साथ हुई।
इन 3 खिलाड़ियों ने किया कमाल
विराट कोहली ने धीमी पिच पर 43 रन बनाकर टीम को 190 तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पहली पारी के बाद कोहली की ये पारी कम लग रही थी लेकिन जब दूसरी पारी में पंजाब किंग्स के बल्लेबाज एक के बाद एक ढहने लगे तब कोहली के 43 रनों का महत्व समझ आया। इसके बाद गेंदबाजी के दौरान क्रुणाल पंड्या ने घातक गेंदबाजी की और 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 38 रन दिए लेकिन एक ही ओवर में दो विकेट लेकर आरसीबी की जीत पक्की कर दी।
Updated on:
03 Jun 2025 11:25 pm
Published on:
03 Jun 2025 11:18 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
