
श्रेयस अय्यर (Photo source: X@/PunjabKingsIPL)
RCB vs PBKS IPL 2025 Final: आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स को आरसीबी ने 6 रन से हराकर 18 साल बाद खिताब पर कब्जा जमाया है। खिताबी मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 7 विकेट पर 184 रन ही बना सकी। निर्णायक मुकाबला गंवाने के बाद पंजाब के खेमे में मायूसी छा गई। मैच के बाद खुद निराश कप्तान श्रेयस अय्यर ने टीम की कमियां निकालने की जगह सभी खिलाडि़यों की खूब तारीफ की और कहा कि अभी काम आधा ही हुआ है, हमें यहां रहना है और अगले साल ट्रॉफी जीतनी है।
पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो बहुत निराश हूं, लेकिन जिस तरह से हमारे खिलाड़ी इस अवसर पर खेले और इसका लुत्फ उठाया, वह बेदाग था। इसका श्रेय प्रबंधन, सहयोगी स्टाफ और हर उस व्यक्ति को जाता है, जिसने इसमें हिस्सा लिया और योगदान दिया। जिस तरह से मालिकों ने हमारा सपोर्ट किया, वह भी अद्भुत था।
उन्होंने मैच हारने को लेकर कहा कि एमआई के खिलाफ पिछले मैच को देखते हुए, मुझे लगा कि 200 का स्कोर समान था, लेकिन उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। मैच के हीरो रहे आरसीबी के गेंदबाज क्रुणाल पंड्या की तारीफ करते हुए श्रेयस ने कहा कि खासकर क्रुणाल के पास काफी अनुभव है। उन्होंने काफी समय तक ऐसा किया है। मेरा मानना है कि यही मैच का टर्निंग पॉइंट था।
अय्यर ने आगे कहा कि मुझे इस टीम में शामिल हर व्यक्ति पर बहुत गर्व है। बहुत से युवा खिलाड़ी हैं, जो अपना पहला सीजन खेल रहे हैं। उन्होंने जो निडर स्वभाव दिखाया, वह अद्भुत था। मैं एक ही बात कहता रहता हूं, लेकिन यहां रहने वाले हर व्यक्ति और योगदान देने वाले सहयोगी स्टाफ, प्रबंधन को सलाम। हम उनके बिना यहां नहीं होते, उन्हें बधाई।
उन्होंने आगे कहा कि काम अभी भी आधा हुआ है, हमें यहां रहना है और अगले साल ट्रॉफी जीतनी है। उन्होंने सकारात्मक पक्ष को लेकर कहा कि निश्चित रूप से जिस तरह से हमने प्रदर्शन किया और हर खिलाड़ी ने आगे आकर कहा कि वह मैच जीत सकता है। सभी प्लेयर्स ने मैचों से बहुत अनुभव प्राप्त किया है। मुझे यकीन है कि जब वे अगले साल आएंगे तो वे अपने साथ बहुत सारा अनुभव लेकर आएंगे। हम इसके इर्द-गिर्द कुछ रणनीति बना सकते हैं, ताकि हम कुछ अच्छा क्रिकेट खेल सकें।
Published on:
04 Jun 2025 06:56 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
