New Captain For Rajasthan Royals: राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल से पहले बड़ा फैसला लेते हुए संजू सैमसन की जगह रियान पराग को टीम का कप्तान बनाने का ऐलान किया है।
आईपीएल - इंडियन प्रीमियर लीग (IPL - Indian Premier League) का 18वां सीज़न 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है। क्रिकेट फैंस में आईपीएल के लिए ज़बरदस्त उत्साह है और एक बार फिर वो अपनी पसंदीदा टीम को सपोर्ट करने और टी-20 के रोमांच के लिए उत्साहित हैं। मेगा ऑक्शन की वजह से सभी टीमों में कई बदलाव आए और कुछ टीमों को नए कप्तान भी मिले। अब पहले सीज़न की विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स ने टीम के नए कप्तान (Rajasthan Royals New Captain) का ऐलान किया है।
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल शुरू होने से पहले आज एक बड़ा फैसला लिया है। टीम ने संजू सैमसन (Sanju Samson) की जगह रियान पराग (Riyan Parag) को कप्तान बनाने का ऐलान किया है।
रियान पहले तीन मैचों में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करेंगे। संजू इन तीन मैचों में बल्लेबाज के तौर पर ही खेलेंगे। इसके बाद फिर से संजू को कप्तान बनाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- Faf du Plessis को मिली बड़ी ज़िम्मेदारी, वर्ल्ड कप क्वालीफायर से पहले बने नामीबिया अंडर-19 टीम के कप्तान
संजू इस समय दाहिने हाथ में इंडेक्स फिंगर (तर्जनी अंगुली) की चोट से जूझ रहे हैं। उनकी चोट टीम मैनेजमेंट के साथ ही फैंस के लिए चिंता का कारण बनी हुई है। ऐसे में संजू के राजस्थान रॉयल्स की तरफ से विकेटकीपिंग करने पर भी संशय बना हुआ है। एनसीए - नेशनल क्रिकेट एकडेमी (NCA - National Cricket Academy) ने भी फिलहाल संजू को विकेटकीपिंग के लिए क्लीन चिट नहीं दी है, जिससे साफ है कि वह अभी पूरी तरह फिट नहीं है। राजस्थान रॉयल्स भी संजू को विकेटकीपर के तौर पर खिलाकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहेगा, क्योंकि संजू का टीम में होना और बल्लेबाजी करना टीम के लिए काफी अहम है। इसी वजह से उन्हें सिर्फ बतौर बल्लेबाज टीम में शामिल किया है और उनकी जगह ध्रुव जुरेल (Dhurv Jurel) राजस्थान रॉयल्स के लिए विकेटकीपिंग का ज़िम्मा संभाल सकते हैं।