क्रिकेट

RCB vs KKR: रद्द हुआ आरसीबी और केकेआर का मुकाबला तो किसे होगा सबसे ज्यादा फायदा, जानें प्लेऑफ का समीकरण

IPL 2025 RCB vs KKR: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अगर मैच नहीं हो पाया तो कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह बाहर हो जाएगी।

2 min read
May 17, 2025
IPL 2025 के 60वें मैच के ड्रॉ होने पर बेंगलुरु को होगा फायदा (फोटो क्रेडिट-IPL Twitter)

RCB vs KKR Playoff Qualification Scenario: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के दोबारा शुरु होने में अभी और समय लगता दिख रहा है। बेंगलुरु में लगातार हो रही बारिश की वजह से अब तक मैच के लिए टॉस भी नहीं हो पाया है। हालांकि इस ग्राउंड का ड्रेनेज सिस्टम इतना शानदार है कि बारिश रुकते ही 30 मिनट में मैच शुरू किया जा सकता है। हालांकि अगर बारिश नहीं हुई को किसे नुकसान होगा और किसे फायदा होगा।

बेंगलुरु की टीम 11 मैचों के बाद 8 जीत और 3 हार की बदौलत 16 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए यह मैच करो या मरो वाला है। अब तक वह 12 मैच खेल चुकी है और सिर्फ 11 अंक जुटा पाई है। यह मैच रद्द हुआ तो उनके 12 अंक हो जाएंगे और मैक्सिमम 14 अंक तक पहुंच पाएगी, जो प्लेऑफ के लिए नाकाफी साबित होंगे। ऐसे में अगर मैच ड्रॉ हुआ तो केकेआर के लिए सबसे बड़ा झटका होगा और आईपीएल से आज चौथी टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी।

दूसरी ओर बेंगलुरु के 16 अंक पहले ही हो चुके हैं और वह 11 मैच ही खेल सकी है। यह मैच रद्द होता है तो उनके 12 मैचों में 17 अंक हो जाएंगे और इतने अंक उन्हें प्लेऑफ में पहंचाने के लिए काफी होंगे। इसके बाद भी बेंगलुरु के पास दो मैच बचे होंगे और तब वे आने वाले मुकाबले में टॉप 2 के लिए मुकाबला करेगी। ऐसे में मैच रद्द हुआ तो बेंगलुरु को फायदा होगा।

रद्द होने वाला तीसरी मुकाबला?

आईपीएल 2025 का यह मैच रद्द हुआ तो यह तीसरा मुकाबला होगा, जो बारिश की भेंट चढ़ जाएगा। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला रद्द हो चुका है तो पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के एक एक मैच भी नहीं हो पाए हैं।

Also Read
View All

अगली खबर