क्रिकेट

IPL 2025: साउथ अफ्रीका ने दिया आईपीएल को बड़ा झटका, एक साथ 8 खिलाड़ी प्लेऑफ छोड़ लौटेंगे अपने देश

आईपीएल 17 मई से दोबारा शुरू होगा। जहां आरसीबी को बेंगलुरु में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) का सामना करना है और अगर जॉश हेजलवुड पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं तो एनगिडी के खेलने की संभावना है।

2 min read
May 15, 2025

South Africa For WTC Final: विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम में चुने गए आठ खिलाड़ी 27 मई तक स्‍वदेश लौट जाएंगे, जिससे वह आईपीएल 2025 प्‍लेऑफ का हिस्‍सा नहीं होंगे। आठ खिलाड़‍ियों में कैगिसो रबाडा (गुजरात टाइटंस), एडन मारक्रम (लखनऊ सुपर जायंट्स), मार्को यानसन (पंजाब किंग्‍स), ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स (दिल्‍ली कैपिटल्‍स), लुंगी एनगिडी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), वियान मुल्‍डर (सनराइजर्स हैदराबाद), रियान रिकलटन और कॉर्बिन बॉश (मुंबई इंडियंस) दक्षिण अफ्रीका पहुंचकर 30 मई को टीम के साथ इंग्‍लैंड के लिए निकलेंगे, जहां उनको तीन जून से जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाले अभ्‍यास मैच में भिड़ना होगा।

RCB vs KKR के साथ फिर शुरू होगा IPL

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के महत्व को देखते हुए इन खिलाड़ियों की जल्द रिलीज के बारे में आईपीएल के साथ बातचीत पूरी कर ली है। फाइनल 11 जून से लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाएगा। जो खिलाड़ी डब्ल्यूटीसी फाइनल टीम का हिस्‍सा नहीं हैं, वे आईपीएल में बने रहेंगे। आईपीएल 17 मई से दोबारा शुरू होगा। जहां आरसीबी को बेंगलुरु में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) का सामना करना है और अगर जॉश हेजलवुड पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं तो एनगिडी के यह मैच खेलने की संभावना है।

सात टीम में केवल एसआरएच ही प्‍लेऑफ से बाहर हुई है जिसमें डब्ल्यूटीसी फाइनल टीम में चुने गए दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़‍ी हैं। जीटी के लिए रबाडा ने 29 मार्च को एमआई के खिलाफ इस सीजन अपना पिछला मैच खेला था और वे प्‍लेऑफ में जगह बनाने से केवल एक कदम दूर हैं। एमआई को लीग स्‍टेज के बाद दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़‍ियों का जाना सबसे अधिक खलेगा। 12 पारियों में 336 रन बनाकर रिकलटन एमआई के लिए दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं, जबकि बॉश ने कई बार महत्‍वपूर्ण योगदान दिया है।

पंजाब किंग्स को लगेगा झटका

यानसन के जाने से पीबीकेएस की भी चिंता बढ़ेगी, जिनको प्‍लेऑफ में जगह बनाने के लिए तीन में से दो मैच जीतने हैं। यानसन ने पीबीकेएस के लिए 11 विकेट लिए हैं और उनके तीसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। जबकि स्‍टब्‍स ने भी डीसी के लिए फिनिशर का अच्‍छा काम किया है और 259 रन बनाकर टीम के लिए तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। एलएसजी के लिए मारक्रम ने 11 पारियों में 348 रन बनाए हैं और उनके तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं। एलएसजी अभी तालिका में सातवें स्‍थान पर है और उनको अब अपने सभी मैच जीतने की आवश्‍यकता है। लीग दौर 27 मई को समाप्‍त होगा, जब‍कि प्‍लेऑफ 29 मई से शुरू होंगे, फाइनल 3 जून को खेला जाना है।

Also Read
View All

अगली खबर