SRH vs GT: ईशांत शर्मा को किस गलती के लिए सजा मिली, इसकी वजह सामने आ गई है। उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ आखिरी ओवर में ऐसी हरकत की, जो ईशांत को दोषी बनाता है।
Ishant Sharma vs Sunrisers Hyderababd: गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा पर आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के कारण उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और उनके खाते में एक डिमेरिट प्वाइंट भी जोड़ दिया गया है। यह घटना सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में हुई। बीसीसीआई के अनुसार, ईशांत शर्मा ने लेवल 1 के अपराध को स्वीकार कर लिया है, जो आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के अंतर्गत आता है। उन्होंने मैच रेफरी द्वारा दी गई सजा को भी मान लिया है। लेवल 1 के मामलों में मैच रेफरी का फैसला अंतिम फैसला होता है।
हैदराबाद के खिलाफ ईशांत शर्मा की काफी धुनाई हुई थी। पारी के 20वें ओवर में गुजरात टाइटंस के इस गेंदबाज ने 17 रन लुटाए, जिससे मेजबान टीम 152 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। ईशांत शर्मा को पैट कमिंस ने उस ओवर में एक छक्का और एक चौका मारा तो मोहम्मद शमी ने भी बाउंड्री लगाई। ओवर खत्म होने के बाद ईशांत शर्मा अपने ही प्रदर्शन ने नाराज दिखे और गुस्से में उन्होंने स्टंप में लात मार दी। IPL कोड ऑफ कन्डक्ट लेवल 1 आर्टिकल 2.2 के मुताबिक आप खेल के किसी भी उपक्रण के साथ गुस्सा नहीं दिखा सकते।
आईपीएल के नियमों के अनुसार, नियम 2.2 मैच के दौरान क्रिकेट के सामान या कपड़ों, मैदान के उपकरणों या अन्य चीजों के गलत इस्तेमाल से जुड़ा है। जैसे विकेटों पर हिट करना या लात मारना और कोई भी ऐसा कार्य जो जानबूझकर या लापरवाही से किया हो जैसे विज्ञापन बोर्ड, बाउंड्री फेंस, ड्रेसिंग रूम के दरवाजे, दर्पण, खिड़कियां और अन्य फिक्सचर और फिटिंग को नुकसान पहुंचाना।
दूसरी ओर, गुजरात टाइटंस ने इस जीत के साथ लगातार तीसरा मैच जीत लिया और आईपीएल 2025 की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गए। उन्होंने हैदराबाद को सात विकेट से हराया। इस मैच में जीटी के गेंदबाजों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया। मोहम्मद सिराज ने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट लिए, जो आईपीएल में उनका अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है। इसी के चलते उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 152 रन पर ही सिमट गई।
हालांकि, ईशांत शर्मा का प्रदर्शन इस मैच में अच्छा नहीं रहा। उन्होंने 4 ओवर में 53 रन दिए और कोई विकेट नहीं ले सके। इसके बाद गुजरात की पारी की अगुवाई कप्तान शुभमन गिल ने की। उन्होंने 42 गेंदों में नाबाद 60 रन बनाए। उनके साथ वॉशिंगटन सुंदर और शरफेन रदरफोर्ड ने तेजी से रन बनाए और टीम को 20 गेंद शेष रहते जीत दिला दी।