क्रिकेट

इंग्लैंड को तगड़ा झटका, सीरीज से पहले ही फ्रैक्चर के चलते टीम से बाहर हुआ ये स्टार ऑलराउंडर

Jamie Overton Ruled Out: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेमी ओवरटन उंगली में फ्रैक्‍चर की वजह से वेस्‍टइंडीज के खिलाफ जारी वनडे और टी20 दोनों सीरीज से बाहर हो गए हैं।

2 min read
Jun 01, 2025
वेस्‍टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के बीच अभ्‍यास के दौरान इंग्‍लैंड के खिलाड़ी। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/englandcricket)

Jamie Overton Ruled Out: टीम इंडिया इसी महीने इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाली है। जहां भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। लेकिन उससे पहले वेस्टइंडीज का इंग्लैंड दौरा चल रहा है। जहां दोनों के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड ने जीत दर्ज करते हुए 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में इंग्लैंड के एक स्‍टार ऑलराउंडर को उंगली में चोट लग गई थी, जिसके चलते अब वह पूरी सीरीज से ही बाहर हो गया है। आईसीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल उनके रिप्‍लेसमेंट की घोषणा नहीं की गई है।

 इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने दिया अपडेट

इंग्लैंड के स्टार पेस ऑलराउंडर जेमी ओवरटन वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज से बाहर हो गए हैं। बताया जा रहा है कि  ओवरटन के दाएं हाथ की छोटी उंगली में फ्रैक्चर है। ओवरटन की चोट पर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपडेट देते हुए कहा है कि अब वह इंग्लैंड की मेडिकल टीम की देखरेख में रिहैब की अवधि से गुजरेंगे।

पिछले वनडे में दिया सर्वश्रेष्‍ठ

ओवरटन को गुरुवार को एजबेस्टन में इंग्लैंड की पहली वनडे जीत के दौरान चोट लगी थी। वेस्टइंडीज की पारी के दौरान तीन विकेट लेने से पहले ओवरटन ने बल्ले से एक रन बनाया था। अपने करियर का छठा वनडे खेल रहे ओवरटन ने 3/22 का प्रदर्शन किया, जो इस फॉर्मेट में अब तक का उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।

गस एटकिंसन पहले से ही इंजर्ड

इंग्लैंड ने 27वें ओवर में 238 रन से मैच जीतने से पहले आठ विकेट पर 400 रन का स्कोर बनाया था। आईसीसी की रिपोर्ट के अनुसार, वनडे टीम में उनकी जगह कोई और खिलाड़ी नहीं जोड़ा जाएगा। सीरीज का दूसरा मैच एक जून को कार्डिफ में और तीसरा तीन जून को द ओवल में खेला जाएगा।

वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमें तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेंगी। ओवरटन की चोट से इंग्लैंड की चिंता और बढ़ गई है, क्योंकि टीम में पहले से ही गस एटकिंसन नहीं हैं, जो जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में चोटिल हो गए थे।

Also Read
View All

अगली खबर