सिडनी टेस्ट में बुमराह की ऑस्ट्रेलियाई युवा सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास से भिड़ंत हुई थी। दोनों के बीच गरमागर्मी देखें को मिली थी। अब इसको लेकर भारतीय तेज गेंदबाज ने चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि उस दिन उनके बीच क्या बातचीत हुई थी।
Jasprit Bumrah vs Sam Konstas fight: भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते इन दिनों अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं। बुमराह को इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के दौरान पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। जिसके बाद से वह रिहैब में हैं और चैंपियन्स ट्रॉफ़ी खेल रही भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं।
इसी टेस्ट में बुमराह की ऑस्ट्रेलियाई युवा सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास से भिड़ंत हुई थी। दोनों के बीच गरमागर्मी देखें को मिली थी। अब इसको लेकर भारतीय तेज गेंदबाज ने चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि उस दिन उनके बीच क्या बातचीत हुई थी। एक प्रोमोशनल इवेंट में जसप्रीत बुमराह से उस वाकये पर सवाल पूछा गया, तो बुमराह ने जवाब देते हुए कहा कि वह कोंस्टास से पूछ रहे थे कि घर पर सब ठीक है या नहीं।
बुमराह ने कहा, 'मैं तो उससे पूछ रहा था सब ठीक है? मम्मी ठीक हैं? घर पर सब ठीक है? तो उसने बोला-हां सब ठीक है। तो मैंने बोला कि ठीक है मैं बॉल डॉल देता हूं।' बुमराह ने आगे कहा, 'आप लोगों ने कुछ और व्याख्या कर लिया होगा। मैं समझता हूं कि उधर शब्द नहीं थे, शायद मिसकम्युनिकेशन हो गया होगा।'
बुमराह ने कहा, 'इस तरह की घटनाएं तब होती हैं जब खेल समाप्त होने के करीब होता है। हम कुछ समय बर्बाद कर रहे थे, वे भी ऐसा करने की कोशिश कर रहे थे। हम कुछ दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे। मैं हर समय गुस्सा नहीं करता, लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है।'
कटा था पूरा मामला -
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत सिडनी में पहले दिन के आखिरी सत्र में ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा और सैम कोंस्टास ओपनिंग के लिए आए थे। जब जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे तो ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा बल्लेबाजी करने में समय लगा रहे थे। जसप्रीत बुमराह बिना समय गंवाए अपना ओवर पूरा करना चाह रहे थे। इसी दौरान सैम कोंस्टास भारतीय गेंदबाज से उलझ पड़े। इसके बाद दोनों के बीच विवाद बढ़त देख अंपायर ने बीच-बचाव किया। हालांकि ओवर की आखिरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को स्लिप में केएल राहुल के हाथ कैच आउट कराकर पवेलियन भेज दिया था।