क्रिकेट

जसप्रीत बुमराह को मुंबई टेस्ट से मिल सकती है छुट्टी, रणजी में कहर बरपाने वाला ये पेसर कर सकता है डेब्यू

बॉर्डर-गावस्‍कर सीरीज को देखते हुए भारतीय टीम मैनेजमेंट जसप्रीत बुमराह को मुंबई टेस्‍ट से आराम दे सकता है। उनकी जगह युवा तेज गेंदबाद हर्षित राणा का डेब्‍यू कराया जा सकता है, ताकि ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज से पहले उनको भी परखा जा सके।

2 min read

भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज 2-0 से गंवाने के बाद अब आखिरी टेस्‍ट में टीम इंडिया सम्‍मान बचाने के इरादे से उतरेगी। वर्ल्‍ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के लिहाज से भारतीय टीम के लिए अब हर एक टेस्‍ट बेहद महत्‍वपूर्ण है। इसके बाद टीम इंडिया ऑस्‍ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी। जहां दोनों के बीच पांच टेस्‍ट मैचों की बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी खेली जाएगी। इस महत्‍वपूर्ण सीरीज को देखते हुए भारतीय टीम मैनेजमेंट जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्‍ट में आराम दे सकता है। उनकी जगह युवा तेज गेंदबाद हर्षित राणा का डेब्‍यू कराया जा सकता है, ताकि ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज से पहले उनको भी परखा जा सके।

बता दें कि भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में शुक्रवार 1 नवंबर से खेला जाएगा। टीम इंडिया के पास मुंबई में सम्मान के साथ टेस्‍ट सीरीज से विदाई लेने का मौका होगा लेकिन इसी बीच जसप्रीत बुमराह को आराम देने की भी चर्चा है।

लगातार चार टेस्ट मैच खेल चुके हैं बुमराह

दरअसल, हर्षित राणा को मुंबई टेस्ट से इसलिए आराम देने की बात उठ रही है, क्‍योंकि जसप्रीत बुमराह लगातार चार टेस्ट मैच खेल चुके हैं और आगामी बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में उनसे बड़ी उम्‍मीदें हैं। ऐसे में बुमराह के वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए मैनेजमेंट हर्षित राणा को डेब्‍यू का मौका दे सकता है। इसके साथ राणा की परख हो जाएगी, क्योंकि वह भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे।

हाल ही में रणजी में किया था पांच विकेट हॉल

हर्षित राणा ने  हाल ही में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और रणजी मैच में पांच विकेट हॉल भी किया है। वे तीन व्हाइट बॉल सीरीज में भारतीय टीम के साथ रह चुके हैं, लेकिन अभी तक डेब्यू का मौका नहीं मिल सका है। माना जा रहा है कि वह मोहम्‍मद सिराज के साथ मुंबई टेस्‍ट की प्‍लेइंग इलेवन में शामिल किए जा सकते हैं।

Published on:
30 Oct 2024 01:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर