Joe Root Record: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने 2013 से अब तक ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर 65.20 के औसत से 978 रन बनाए हैं। उनका मैनचेस्ट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254 रन है। इसलिए भारतीय टीम को उनके खिलाफ स्पेशल प्लानिंग करनी होगी।
Joe Root Record: भारत और इंग्लैंड के बीच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट मैच खेला जाना है। इस मुकाबले में शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया के लिए जीत बेहद जरूरी है। अगर भारत मैनचेस्टर टेस्ट को नहीं जीतता तो सीरीज अपने नाम करने का मौका भी गंवा देगा। ऐसे में हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल को इंग्लैंड के सबसे अनुभवी और इनफॉर्म बल्लेबाज जो रूट के लिए खास प्लान तैयार करना होगा, ताकि उन्हें बड़ी पारी खेलने से रोका जा सके। क्योंकि मैनचेस्टर में उनका रिकॉर्ड सबसे बढि़या है।
इंग्लैंड स्टार बल्लेबाज जो रूट के नाम मैनचेस्टर में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड है। इंग्लैंड के इस दिग्गज बल्लेबाज ने 2013 से अब तक ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर 11 टेस्ट मैचों की 19 पारियों में 65.20 की औसत के साथ 978 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और सात अर्धशतक आए हैं। वह अब तक इस मैदान पर 102 चौके लगा चुके हैं।
जो रूट जुलाई 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर में 254 रन की पारी खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 406 गेंदों में 27 चौके लगाए थे। जो रूट ने इस मुकाबले की अगली पारी में नाबाद 71 रन बनाए थे, जिसकी मदद से इंग्लैंड ने मुकाबला 330 रन से अपने नाम किया था। रूट को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया था।
जो रूट भारत के खिलाफ जारी पांच मुकाबलों की इस सीरीज में 28, 53*, 22, 6, 104 और 40 रन की पारियां खेल चुके हैं। जो रूट के टेस्ट करियर को देखा जाए, तो उन्होंने 156 मुकाबलों की 285 पारियों में 50.80 की औसत के साथ 13,259 रन जुटाए हैं। इस दौरान जो रूट ने 37 शतक और 66 अर्धशतक लगाए हैं।
इंग्लैंड ने सीरीज का पहला मैच पांच विकेट से अपने नाम किया था। इसके बाद टीम इंडिया ने 336 रन से दूसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में बराबरी कर ली थी। यहां से टीम इंडिया के पास सीरीज में लीड हासिल करने का मौका था, लेकिन भारत ने तीसरा मुकाबला 22 रन के करीबी अंतर से गंवा दिया। अब टीम इंडिया को सीरीज अपने नाम करने के लिए शेष दो मुकाबले हर हाल में जीतने होंगे।