करुण नायर की करीब आठ साल बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है। शार्दुल ठाकुर भी भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं। इसके अलावा भारतीय-ए टीम के कप्तान अभिमन्यू ईश्वरन को भी मौका दिया गया है। साई सुदर्शन और अर्शदीप सिंह टीम में नया चेहरा हैं।
India Test Squad For England Series 2025: इंग्लैंड दौरे के लिए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ को लेकर भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है और इस बार कई चौंकाने वाले फैसले सामने आए हैं। सबसे बड़ा नाम है शुभमन गिल, जिन्हें पहली बार टेस्ट कप्तान बनाया गया है। वहीं, ऋषभ पंत की टेस्ट क्रिकेट में वापसी हुई है और उन्हें उपकप्तान की ज़िम्मेदारी भी दी गई है।
सबको लगा था कि बुमराह या केएल राहुल को कप्तानी या उपकप्तानी मिल सकती है, लेकिन सेलेक्टर्स ने इस बार नया रास्ता चुना है। करुण नायर की भी करीब 8 साल बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है।
करुण ने 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेला था, जहां उन्होंने तेहरा शतक लगाया था। दूसरे विकेटकीपर को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थीं, कुछ लोगों को उम्मीद थी कि दलीप ट्रॉफी के प्रदर्शन के आधार पर संजू सैमसन या ईशान किशन को मौका मिलेगा, लेकिन सेलेक्टर्स ने इन दोनों को दरकिनार कर दिया है और ध्रुव जुरेल पर भरोसा जताया है।
इसके अलावा, इंडिया-ए टीम के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन को भी आखिरकार सीनियर टीम में मौका मिल गया है। आईपीएल में दमदार प्रदर्शन के दम पर साई सुदर्शन और अर्शदीप सिंह को मौका मिला है।
इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।