IPL 2025 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाड़ी अपने अंतिम प्री-सीजन कैंप की शुरुआत करने के लिए कोलकाता पहुंच गए हैं, जो आज 12 मार्च से ईडन गार्डन्स में सीजन ओपनर से पहले तैयारी करेंगे।
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का आगाज होने में अब कुछ ही दिन का समय शेष है। इससे पहले सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी हैं। इसी बीच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाड़ी भी अपने अंतिम प्री-सीजन कैंप की शुरुआत करने के लिए सिटी ऑफ जॉय पहुंचे। आज 12 मार्च से प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स में होने वाला यह कैंप सीजन ओपनर से पहले टीम की तैयारी का आखिरी चरण होगा। प्री-सीजन कैंप में नए कप्तान और मजबूत कोचिंग स्टाफ के नेतृत्व में रणनीति को बेहतर बनाने और टीम के तालमेल को मजबूत करने पर ध्यान दिया जाएगा।
हेड कोच चंद्रकांत पंडित के नेतृत्व में सहायक कोच के रूप में ओटिस गिब्सन और टीम के मेंटर के रूप में डीजे ब्रावो के शामिल होने से कोलकाता नाइट राइडर्स के आईपीएल 2025 अभियान में नई ऊर्जा आएगी। गत चैंपियन 22 मार्च को ईडन गार्डन्स में टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेंगे।
बता दें कि केकेआर की टीम आईपीएल फाइनल में चार बार पहुंची है, जिसमें से तीन बार (2012, 2014, 2024) चैंपियनशिप जीती है। 2021 सीजन में केकेआर उपविजेता रहे, जिसके बाद टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे बेहतरीन वापसी की। नाइट राइडर्स द्वारा फ्रैंचाइज़ी संभालने के बाद से नाइट राइडर्स पुरुष टीम ने 10 वर्षों में चार बार सीपीएल चैंपियनशिप जीती है।
इसके साथी ही वह कैरिबियन की सबसे सफल टीम है और पूरे टूर्नामेंट में एक भी गेम हारे बिना 2020 में ट्रॉफी जीतने का बेहतरीन रिकॉर्ड उनके नाम है। नाइट राइडर्स की पहली महिला टीम टीकेआर 2022 में उद्घाटन डब्ल्यूसीपीएल की चैंपियन थी।