क्रिकेट

KKR vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, पृथ्वी शॉ की वापसी हुई

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस मैच में पृथ्वी शॉ की वापसी हुई है, उन्हें कुमार कुशाग्र की जगह मौका दिया गया है। वहीं, रसिख डार सलाम को मुकेश कुमार की जगह मौका दिया गया है।

less than 1 minute read

Kolkata Knight Riders vs Delhi Capitals, Indian Premier league 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वे सीजन का 47वां मुकाबला दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जा रहा है। कोलकाता के इडेन गार्डेंस में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

इस मैच के लिए दिल्ली ने अपनी प्लेइंग 11 में दो बलदाव किए हैं। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की इस मैच में वापसी हुई है। उन्हें कुमार कुशाग्र कोई जगह टीम में जगह मिली है। वहीं रसिख डार सलाम को मुकेश कुमार की जगह पेलिङ्ग 11 में जगह मिली है। कोलकाता ने भी अपनी प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और वैभव अरोड़ा की वापसी हुई है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 -
दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रसिख डार सलाम, लिजाड विलियम्स, खलील अहमद।
इम्पैक्ट सब: मुकेश कुमार, प्रवीण दुबे, रिकी भुई, सुमित कुमार, कुमार कुशाग्र।

कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट सब: अंगकृष रघुवंशी, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, रहमानुल्लाह गुरबाज।

Updated on:
29 Apr 2024 07:13 pm
Published on:
29 Apr 2024 07:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर