KL Rahul Shubman Gill Record: 1954 के बाद केएल राहुल और शुभमन गिल ने घर के बाहर एक टेस्ट सीरीज में 500 से अधिक रन बनाकर इतिहास रच दिया है। 21वीं सदी में ये पहली बार है जो एक से ज्यादा भारतीय बल्लेबाजों ने विदेशी सरजमीं पर 500 रन के आंकड़े को पार किया हो।
KL Rahul Shubman Gill Record: मैनचेस्टर टेस्ट में पहली पारी के आधार पर 311 रनों से पिछड़ चुकी भारतीय टीम को दूसरी पारी में शून्य के स्कोर पर दो झटके लगे। जहां से लगा कि मेजबान इंग्लैंड की टीम चौथे दिन ही आसानी से पारी के साथ बड़ी जीत दर्ज कर लेगी, लेकिन केएल राहुल और शुभमन गिल के क्रीज पर जमने के चलते अंग्रेजों के मंसूबों पर पानी फिर गया। तीसरे विकेट के लिए राहुल और गिल के बीच नाबाद 174 रनों की साझेदारी हुई है और दोनों ही शतक के करीब हैं। इसके साथ ही इन दोनों टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। इन्होंने एक ऐसी बड़ी उपलब्धि हासिल की है, जहां तक 21वीं सदी में कोई भी नहीं पहुंच सका है।
केएल राहुल और शुभमन गिल ने घर के बाहर एक सीरीज में 500 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड आखिरी बार 54 साल पहले 1970-71 में भारतीय बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज की सरजमीं पर बनाया था। उस दौरान सुनील गावस्कर ने 774 और दिलीप सरदेसाई ने 642 रन बनाए थे, जो विदेशी धरती पर एक सीरीज में दो भारतीय बल्लेबाजों के 500 से अधिक रन थे।
विदेशी सरजमीं पर एक ही सीरीज में दो भारतीय बल्लेबाजों ने 500 से अधिक रन तो सिर्फ दो बार बनाए हैं, लेकिन 21वीं सदी में ये पहली बार है। मैनचेस्टर टेस्ट की दूसरी पारी में शुभमन गिल 78* रन के साथ सीरीज में 697 रन बना चुके हैं। जबकि केएल राहुल इस पारी में 87* रन के साथ 508 रन बना चुके हैं।
मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 358 रन बनाए थे। इसके जवाब में मेजबान इंग्लैंड की टीम ने 669 रनों का पहाड़ खड़ा करते हुए पहली पारी के आधार पर 311 रन की बढ़त हासिल कर ली। भारत को दूसरी पारी में शून्य के स्कोर पर दो झटके यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन के रूप में लगे। इसके बाद चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया अभी भी 137 रनों से पीछे है।