क्रिकेट

Champions Trophy से पहले भारत के लिए अच्छी खबर, इस दिग्गज गेंदबाज ने नेट्स में शुरू की प्रैक्टिस, देखें Video

पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलूरु में पहले टेस्ट के दौरान ग्रोइन की चोट का शिकार हुए कुलदीप ने इंस्टाग्राम पर 45 सेकंड का वीडियो साझा किया है जिसमें वह नेट्स पर गेंदबाजी कर रहे हैं।

less than 1 minute read

Kuldeep Yadav Started Practice, Champions Trophy 2025: इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज और चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत ने अबतक अपने स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। इससे पहले टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर आई है। चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव फिट हो गए हैं और उन्होंने अभ्यास शुरू कर दिया है।

पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलूरु में पहले टेस्ट के दौरान ग्रोइन की चोट का शिकार हुए कुलदीप ने इंस्टाग्राम पर 45 सेकंड का वीडियो साझा किया है जिसमें वह नेट्स पर गेंदबाजी कर रहे हैं। इंग्लैंड की टीम अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत का दौरा करेगी, जहां वह पांच टी20 और तीन वनडे मैच खेलेगी।

कुलदीप को टी-20 टीम में नहीं चुना गया है लेकिन वह आने वाले कुछ दिनों में फिटनेस टेस्ट देंगे जिससे वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनकी उपलब्धता का पता चलेगा। अगर कुलदीप उपलब्ध नहीं होते हैं तो रवि बिश्नोई या वरूण चक्रवर्ती को भारतीय टीम में मौका मिल सकता है।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज 22 जनवरी से शुरू होगी, जबकि भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में पहला मैच 20 फरवरी से खेलना है।

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारत का संभावित स्क्वॉड
बल्लेबाज
– रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल
विकेट कीपर – केएल राहुल और ऋषभ पंत (बैकअप)
ऑलराउंडर – हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल
स्पिनर – वरूण चक्रवर्ती/कुलदीप यादव
तेज गेंदबाज – जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी

Published on:
17 Jan 2025 10:20 am
Also Read
View All

अगली खबर