IPL 2025 LSG vs DC Score and Highlights: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में ऋषभ पंत फिर 0 पर आउट हो गए और उनकी टीम 8 विकेट से मुकाबला हार गई।
IPL 2025 LSG vs DC Highlights: मंगलवार को आईपीएल 2025 के 40वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स को घर में घुसकर 8 विकेट से मात दी। सीजन में दूसरी बार ये दोनों टीमें आमने सामने हुई और दोनों ही बार दिल्ली कैपिटल्स ने बाजी मारी। लखनऊ सुपरजायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 159 रन बनाए। 160 रन लक्ष्य को दिल्ली कैपिटल्स ने 18वें ओवर में हासिल कर एकतरफा जीत अपने नाम की। इस जीत के बावजूद न दिल्ली कैपिटल्स अंक तालिका में आगे बढ़ी न ही लखनऊ सुपरजायंट्स पीछे खिसकी। हालांकि दिल्ली अब प्लेऑफ में पहुंचने से सिर्फ 2 जीत दूर रह गई है।
इससे पहले दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लखनऊ ने तेज तर्रार शुरुआत की और पहले 10 ओवर में 87 रन ठोक डाले। एडन मार्करम और मिचेल मार्श ने जबरदस्त साझेदारी की लेकिन इसके बाद 23 रन के अंदर चार विकेट गंवा दिए। लखनऊ का स्कोर बिना कोई विकेट खोये 87 रन से चार विकेट पर 110 रन हो गया। मार्करम ने 33 गेंदों पर 52 रन में दो चौके और तीन छक्के लगाए। मार्च ने 36 गेंदों पर 45 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया। डेविड मिलर और आयुष बदौनी ने पांचवें विकेट के लिए 49 रन जोड़े। बदौनी ने 21 गेंदों पर 36 रन की पारी में छह चौके लगाए।
लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत का विकेट लेकर मैच में चार विकेट पूरे किये। पंत की खराब फॉर्म इस मैच में भी बरकरार रही और उनका खाता भी नहीं खुला। लखनऊ को जिस तरह की शुरुआत मिली थी, उस तरीके से वह फिनिश नहीं कर पाए। पिच पर कुछ गेंदें रूक कर आ रही हैं। बड़े शॉट्स लगाना उतना भी आसान नहीं है। इसके बावजूद 15-20 रन कम बने हैं। दिल्ली की तरफ से मुकेश ने चार ओवर में 33 रन देकर चार विकेट झटके। पूरे मैच में उनकी धारदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
160 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को अभिषेक पोरेल और करुण नायर अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए लेकिन केएल राहुल ने नायर के जल्दी आउट हो जाने के बाद मोर्चा संभाला और टीम को 100 के पार पहुंचाया। पोरेल ने अपना अर्धशतक पूरा किया तो अक्षर पटेल ने राहुल का साथ दिया। राहुल ने अपना अर्धशतक पूरा किया और दिल्ली को 8 विकेट से जीत दिला दी। 160 के लक्ष्य को दिल्ली कैपिटल्स ने 17.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। लखनऊ के खिलाफ राहुल ने 57 रन बनाए। इस जीत के साथ दिल्ली ने इतिहास रच दिया और आईपीएल इतिहास में 5वीं बार पहले 8 में से 6 मैचों में जीत हासिल की। इससे पहले 2009, 2012, 2020 और 2021 में वे यह कारनामा कर चुके हैं।