क्रिकेट

LSG vs DC: लखनऊ सुपरजायंट्स 5वें से सीधा पहुंचेगी टॉप पर, जानें कैसे बन रहा ये संयोग

IPL 2025 LSG vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपरजायंट्स 8 में से 5 मैच जीतकर अंक तालिका में 5वें स्थान पर है लेकिन वो एक मैच जीतकर ऊपर की सभी 4 टीमों को पीछे छोड़ सकती है।

2 min read
Apr 21, 2025

IPl 2025, Lucknow Supergiants vs Delhi Capitals: आईपीएल 2025 में मंगलवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में एलएसजी का सामना डीसी से होगा। दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान ऋषभ पंत लखनऊ सुपरजायंट्स की कमान संभाल रहे हैं तो दिल्ली की कमान अक्षर पटेल के हाथों में है। दोनों ही टमें जब पिछली बार आपस में भिड़ी थी तो दिल्ली ने रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल की थी। दोनों टीमों की अंक तालिका में स्थिति देखें तो ज्यादा अंतर नहीं है। दोनों ने 5-5 मुकाबले जीते हैं लेकिन दिल्ली दूसरे स्थान पर है तो लखनऊ सुपरजायंट्स पांचवें स्थान पर है। हालांकि मंगलवार को खेले जाने वाले मुकाबले में जीत हासिल कर ऋषभ पंत एंड कंपनी के पास सीधे टॉप पर जाने का मौका है।

लखनऊ को इस सीजन के पहले ही मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने 1 विकेट से हराया था। इसके बाद उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार जीत हासिल की। पंजाब किंग्स ने उन्हें 8 विकेट से हराया तो मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत हासिल कर उन्होंने हैट्रिक पूरी की। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लखनऊ के कप्तान पहली बार सीजन में फॉर्म में नजर आए और अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन एलएसजी वो मैच 5 विकेट से हार गई। राजस्थान रॉयल्स को रोमांचक मुकाबले में 2 रन से हराकर लखनऊ फिर जीत की पटरी पर लौट आई है और अब उनके सामने नंबर वन की कुर्सी हासिल करने का शानदार मौका है।

LSG कैसे बनेगी टेबल टॉपर?

दिल्ली कैपिटल्स ने 7 मैच खेले हैं और उनके 10 अंक हैं। उनका नेट रनरेट +0.589 है। टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। गुजरात टाइटंस के भी 7 मैचों में 10 अंक है लेकिन उनका नेट रन रेट +0.984 है, जिसकी वजह से वह पहले स्थान पर है। लखनऊ ने भी 5 मैच जीते हैं और उनके 10 अंक है लेकिन उन्होंने 8 मैच खेले हैं। 9वें मुकाबले में अगर वह दिल्ली को हरा देती है तो उसके 12 अंक रह जाएंगे और वह टॉप पर पहुंच जाएगी। हालांकि उससे पहले गुजरात और कोलकाता आमने सामने होंगी। इस मुकाबले में अगर कोलकाता जीत जाए और मंगलवार को दिल्ली हार जाए तो लखनऊ सुपरजायंट्स का पहला स्थान पक्का है।

आसान नहीं है दिल्ली को हराया

हालांकि दिल्ली को हराना आसान नहीं है। टीम किसी भी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं है। केएल राहुल, अक्षर पटेल, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव और आशुतोष शर्मा शानदार फॉर्म में है और अब तक टीम की जीत में लगातार योगदान देते आए हैं। लखनऊ को अगर जीत हासिल करनी है तो उन्हें एक या दो नहीं कई प्लान के साथ मैदान पर उतरना होगा। मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा, जिसे जियोहॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर देखा जा सकता है।

Also Read
View All

अगली खबर