
LSG vs DC Playing 11 Prediction: आईपीएल का 18वां सीजन अब रोमांचक हो चला है। सभी टीमों के बीच प्लेऑफ की जंग भी अब तेज हो गई है। आईपीएल 2025 का 40वां मैच मंगलवार 22 अप्रैल को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। इस सीजन में अब दिल्ली कैपिटल्स सात में से पांच मैच जीतकर 10 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है तो वहीं एलएसजी आठ में से पांच मैच जीतकर 10 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। अगर दोनों में से कोई भी टीम अगले तीन या चार मैच जीत लेती हैं तो उसका प्लेऑफ में पहुंचना तय है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।
आईपीएल 2025 में इससे पहले खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को एक विकेट से हराया था, लेकिन इसके बावजूद टीम में एक बदलाव होगा। आउट ऑफ फॉर्म मैकगर्क की जगह नायर उतरेंगे। वहीं, एलएसजी की टीम में अहम बदलाव देखने को मिल सकता हैं। डीसी के खिलाफ इस मैच में अब्दुल समद को बाहर कर ऋषभ पंत आयुष बडोनी को उतरना चाहेंगे, जो शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। पिछली बार दिल्ली के खिलाफ बडोनी को मौका नहीं दिया गया था।
एडेन मार्कराम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई और आवेश खान।
अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा और मुकेश कुमार।
Published on:
21 Apr 2025 10:38 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
