Rishabh Pant Fined: लखनऊ सुपरजाइंट्स को आईपीएल 2025 के लीग चरण के आखिरी मैच आरसीबी के खिलाफ हार के साथ दोहरा झटका लगा है। बीसीसीआई ने कप्तान ऋषभ पंत और इंपैक्ट प्लेयर समेत पूरी प्लेइंग इलेवन पर करीब एक करोड़ 62 लाख रुपये का जुर्माना ठोका है।
Rishabh Pant Fined: लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 में मंगलवार 27 मई की रात बेहद अहम मैच खेला गया। एलएसजी को अपने घर इकाना क्रिकेट स्टेडियम में छह विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। आरसीबी ने मैच जीतकर क्वालीफायर 1 जगह बनाई है। वहीं, एलएसजी का सफर 14 में से आठ हार के साथ खत्म हो गया है। जबकि बीसीसीआई ने ऋषभ पंत और इम्पैक्ट प्लेयर समेत पूरी प्लेइंग इलेवन को जोर का झटका दिया है। बोर्ड ने एलएसजी को इस मैच में स्लो ओवर रेट का दोषी पाते हुए उस पर करीब एक करोड़ 62 लाख रुपये का जुर्माना ठोका है।
आईपीएल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एलएसजी बनाम आरसीबी मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत पर जुर्माना लगाया गया है, क्योंकि उनकी टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मैच नंबर 70 के दौरान मंगलवार को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में धीमी ओवर-रेट बनाए रखी।
बयान में आगे कहा गया है कि यह आईपीएल की आचार संहिता के तहत न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित सीजन का उनकी टीम का तीसरा अपराध था। इसलिए ऋषभ पंत पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।
वहीं, इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर व्यक्तिगत रूप से 12 लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत (जो भी कम हो) का जुर्माना लगाया गया। इस तरह ये कुल जुर्माना करीब एक करोड़ 62 लाख रुपए होता है।