क्रिकेट

नेपाल-अमेरिका सहित 8 टीमों की चमकी किस्मत, आईसीसी डेवलपमेंट अवॉर्ड 2024 के विजेताओं का ऐलान

क्रिकेट के एसोसिएट नेशन को पहचान और उनके क्रिकेट में योगदान को सम्मानित करने के लिए 2002 में आईसीसी डेवलपमेंट अवॉर्ड की शुरुआत हुई थी।

less than 1 minute read
Jul 20, 2025
ICC Development Awards 2024 (Photo- IANS)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने रविवार को सात श्रेणियों में 2024 आईसीसी डेवलपमेंट्स अवॉर्ड्स के विजेताओं की घोषणा की। 2002 में शुरू किए गए 'डेवलपमेंट अवॉर्ड्स' का मकसद क्रिकेट के एसोसिएट सदस्यों की नई सोच और कोशिशों को सम्मान देना है। आईसीसी क्रिकेट को दुनियाभर में आगे बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है। 2024 के अवॉर्ड्स में कुल सात श्रेणियां हैं। इस बार 'आईसीसी एक्स फेस्टिवल ऑफ द ईयर अवॉर्ड' नामक नई कैटेगरी जोड़ी गई है। भूटान, इंडोनेशिया, नामीबिया, नेपाल, स्कॉटलैंड, तंजानिया, अमेरिका और वानुअतु, सम्मान पाने वाले आठ सदस्य देश हैं।

ये भी पढ़ें

सुपर ओवर से नहीं… बॉल-आउट से हुआ WI vs SA मैच का फैसला, 18 साल पहले भारत-पाक के मैच में भी हुआ था ऐसा

USA को परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर

क्रिकेट नामीबिया को 'आईसीसी डेवलपमेंट इनिशिएटिव ऑफ द ईयर' चुना गया है, जिसने अपने एशबर्टन क्वाटा मिनी-क्रिकेट कार्यक्रम के लिए यह पुरस्कार जीता है। भूटान क्रिकेट काउंसिल बोर्ड और वानुअतु क्रिकेट एसोसिएशन को 'आईसीसी फीमेल क्रिकेट इनिशिएटिव ऑफ द ईयर' से सम्मानित किया गया है। वहीं, यूएसए क्रिकेट को 'आईसीसी एसोसिएट मेंबर्स मेंस परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर' चुना गया। क्रिकेट स्कॉटलैंड को 'आईसीसी एसोसिएट मेंबर्स विमेंस परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर' का सम्मान मिला है।

फैन एंगेजमेंट में नेपाल आगे

नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन को 'आईसीसी डिजिटल फैन एंगेजमेंट ऑफ द ईयर' चुना गया है। पर्सटुआन क्रिकेट इंडोनेशिया को 'क्रिकेट फॉर गुड सोशल इम्पैक्ट इनिशिएटिव ऑफ द ईयर' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है, जबकि 'आईसीसी एक्स फेस्टिवल ऑफ द ईयर' खिताब तंजानिया क्रिकेट एसोसिएशन ने अपने नाम किया।

आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने इन पुरस्कारों के महत्व पर जोर देते हुए कहा, "आईसीसी डेवलपमेंट अवॉर्ड्स के विजेताओं की घोषणा करते हुए हमें खुशी हो रही है। हर विजेता इस सम्मान का पूरी तरह हकदार है, क्योंकि उन्होंने क्रिकेट के विकास में अहम भूमिका निभाई है। मैं सभी विजेताओं को उनकी सफलता के लिए बधाई देता हूं। आशा करता हूं कि यह कार्यक्रम आगे भी इसी तरह फलते-फूलते रहें।"

Published on:
20 Jul 2025 05:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर