भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ रहा। केएल राहुल की शानदार पारी के बावजूद LSG ने उनकी तस्वीर पोस्ट नहीं की, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फ्रेंचाइजी को ट्रोल होना पड़ा है।
KL rahul, Lucknow Super Giants, India vs England 4th Test: इंग्लैंड और भारत के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड में खेला गया चौथा टेस्ट रोमांचक अंदाज में ड्रॉ पर समाप्त हुआ। पहली पारी में 311 रनों से पिछड़ने के बाद ऐसा लग रहा था कि भारत यह मैच पारी एक अंतर से हार सकता है। लेकिन सलामी बल्लेबाज केएल राहुल, कप्तान शुभमन गिल, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की शानदार पारियों की मदद से भारत ने यह इंग्लैंड के मुंह से यह मुक़ाबला छीन लिया और इसे ड्रा करा दिया।
भारत के लिए यह ड्रा मुक़ाबला जीत से कम नहीं था। क्योंकि अब आखिरी टेस्ट में जीत के साथ भारत के पास सीरीज को 2-2 से बराबर करने का मौका है। मैच के बाद, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की तस्वीरें डालकर उन्हें "मैच के हीरो" करार दिया। LSG ने इन तीनों की फोटो शेयर कर लिखा, "The men who made it happen" हैरानी की बात यह थी कि इस पोस्ट में केएल राहुल की तस्वीर गायब थी, जिनकी 90 रनों की पारी ने भारत को हार से बचाने में अहम भूमिका निभाई थी।
LSG की इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया। प्रशंसकों ने फ्रेंचाइजी पर केएल राहुल की अनदेखी का आरोप लगाते हुए जमकर ट्रोलिंग शुरू कर दी। एक यूजर ने गुस्से में लिखा, "केएल राहुल की तस्वीर न डालकर LSG ने अपनी छोटी सोच दिखा दी।" एक अन्य यूजर ने तंज कसते हुए कहा, "केएल के 90 रन उन तीनों शतकों से कहीं ज्यादा कीमती थे। यही वजह है कि LSG को आईपीएल की सबसे खराब फ्रेंचाइजी माना जाता है।"
यह पहली बार नहीं है जब LSG और केएल राहुल के बीच तनाव सुर्खियों में आया है। आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ हार के बाद, LSG के मालिक संजीव गोयनका और केएल राहुल के बीच मैदान पर तीखी बहस हुई थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसने प्रशंसकों के बीच खूब चर्चा बटोरी। इसके बाद, आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले LSG ने केएल राहुल को रिटेन नहीं करने का चौंकाने वाला फैसला लिया। फ्रेंचाइजी का मानना था कि राहुल की बल्लेबाजी में टी20 फॉर्मेट के लिए जरूरी आक्रामकता की कमी थी। उनका स्ट्राइक रेट (136.13) भले ही ठीक था, लेकिन कोच जस्टिन लेंगर और मेंटॉर जहीर खान ने उनकी धीमी बल्लेबाजी को हार का एक बड़ा कारण माना।
LSG से अलग होने के बाद, केएल राहुल ने स्टार स्पोर्ट्स को दिए एक इंटरव्यू में खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, "मैं एक नई शुरुआत चाहता था। मैं ऐसी टीम में खेलना चाहता हूं, जहां मुझे थोड़ी आजादी मिले और माहौल हल्का-फुल्का हो।" राहुल का यह बयान LSG के मैनेजमेंट और टीम के माहौल के साथ उनके मतभेदों की ओर साफ इशारा करता है।